All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

UP Board Admit Card 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 16 फरवरी से एग्जाम शुरू

यूपी बोर्ड ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर लॉगिन आईडी के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– JEE Main 2023: जेईई मेन्स के लिए करना है रजिस्ट्रेशन, ये रहीं आपके लिए स्टेप बाई स्टेप डिटेल

UPMSP 10th 12th Hall Ticket: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, (UPMSP) बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होने वाली है. परीक्षा से दो दिन पहले बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स जो एग्जाम में शामिल होने वाले हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर लॉगिन आईडी के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने प्रवेश पत्र स्कूलों से भी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं एडमिट कार्ड में कोई गलती हो तो स्टूडेंट्स यूपीएमएसपी से सुधार करवा सकते हैं. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है.

16 फरवरी से शुरू हो रही हैं परीक्षाएं

यूपी बोर्ड डेट शीट 2023 के अनुसार, उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 10वीं और 12वीं दोनों के लिए 16 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी. यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 3 मार्च को समाप्त होंगी जबकि यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च को समाप्त होंगी. परीक्षा शुरू होने में केवल 2 दिन का समय बचा है स्टूडेंट्स अपनी तैयारी तेज कर लें. रेगुलर और प्राइवेट दोनों उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है.नियमित उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र स्कूलों से लेना होगा, जबकि निजी श्रेणी के उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Ministry of Defence Recruitment 2023: रक्षा मंत्रालय में निकली बंपर भर्ती, ड्राइवर से लेकर असिस्टेंट तक के इन पदो पर मिलेगी सरकारी नौकरी

How To Download UP Board Admit Card 2023

  • आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
  • दिखाई देने वाले होमपेज पर, यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • पूछे गए क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और यूपीएमएसपी वेबसाइट तक पहुंचें.
  • एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
  • भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.

ये भी पढ़ें– Punjab Police Jobs: पुलिस विभाग में सैकड़ों पदों पर नौकरी का मौका, 12वीं पास कैंडिडेट फौरन करें अप्लाई

एग्जाम टाइम

कई स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं खत्म चल रही है, वहीं बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो चुकी है और 10वीं की 14 फरवरी से शुरू हुई है. इसके अलाव सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है. आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 13 फरवरी से ही शुरू हो चुकी है. स्टूडेंट्स के लिए ये एग्जाम टाइम है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top