सड़क हादसे में पप्पू यादव बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने कोई चोट नहीं लगी है. बताया गया कि एक ट्रक के ओवरटेक करने की वजह से हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें– ‘2024 से पहले गिर जाएगी बिहार सरकार’, पशुपति पारस के दावे पर बोले सीएम नीतीश- जश्न मनाओ
जन अधिकार पार्टी (JAP) सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) के काफिले की गाड़ियां बीती रात भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गईं. वाहनों के बीच हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जाप चीफ की सुरक्षा में तैनात दस्ते की गाड़ी पलटकर रोड किनारे चली गई. उनके काफिल में शामिल एक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी का अगला हिस्सा बिल्कुल खत्म हो गया. बताया गया कि घटना में चार लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
ट्रक ओवरटेक की वजह से हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पप्पू यादव के काफिले की भीषण टक्कर आरा और बक्सर के बीच ब्रह्मपुर फोरलेन पर देर रात हुई. सड़क हादसे में पप्पू यादव बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने कोई चोट नहीं लगी है. बताया गया कि एक ट्रक के ओवरटेक करने की वजह से हादसा हुआ. भारी वाहन के ओवरटेक करने की वजह से कई गाड़ियां आपस में टकरा गई और भीषण हादसा हो गया. हादसे में पप्पू यादव की सुरक्षा में तैनात जवान भी घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें– लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर से दिल्ली वापस लौटे, IGI एयरपोर्ट से फोटोज आईं सामने
बक्सर फोरलेन पर हुआ हादसा
मामले में पुलिस अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात बक्सर फोरलेन पर थाना कुंडेश्वर गांव के करीब में ये हादसा हुआ. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. इधर घायलों को तुरंत हॉस्टिल में भर्ती कराया गया, जिनकी हालत अब खतरे से बाहर है.