Delhi-Amritsar-Katra Expressway: दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद यह दिल्ली, अमृतसर और कटरा के बीच यात्रा के समय में भारी कटौती करेगा. इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 670 किमी. होगी और यह कई बड़े शहरों से होकर गुजरेगा.
नई दिल्ली. ‘भारत माला परियोजना’ के तहत बनने वाले दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे (Delhi-Amritsar-Katra Expressway) से राजधानी दिल्ली से पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के शहरों के बीच ट्रैवल टाइम घट जाएगा. अमृतसर के के जरिए दिल्ली को जम्मू और कश्मीर से जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे को यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है. ‘भारत माला परियोजना’ के अंतर्गत देशभर में 10 एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-देहरादून समेत अन्य बड़े एक्सप्रेसवे शामिल हैं.
ये भी पढ़ें– Income Tax Survey Operation: BBC के कार्यालयों पर आयकर विभाग का ‘सर्वे ऑपरेशन’ तीसरे दिन भी जारी
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा था कि राजधानी दिल्ली के आसपास के बड़े शहरों के बीच आने वाले वर्षों में हवाई सेवाएं करीब-करीब बंद हो जाएंगी. उनका यह बयान इन एक्सप्रेसवे के तैयार होने के बाद सच साबित हो सकता है. आइये जानते हैं आखिर कैसे दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के तैयार होने से बड़े शहरों के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा.
2024-25 तक तैयार होगा एक्सप्रेसवे
दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद यह दिल्ली, अमृतसर और कटरा के बीच यात्रा के समय में भारी कटौती करेगा. इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 670 किमी. होगी. पिछले साल अक्टूबर तक एक्सप्रेसवे की 408 किलोमीटर लंबाई पर काम शुरू हो चुका था और वित्तीय वर्ष 2024-2025 में इसके तैयार होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें– Windfall Tax: डीजल, ATF और क्रड ऑयल पर विंडफॉल गेन टैक्स में कटौती, जानिए आप पर क्या होगा असर?
7 घंटे तक ट्रैवल टाइम बचेगा
फिलहाल दिल्ली से सड़क के रास्ते मनाली पहुंचने के लिए 12 घंटे ट्रैवल करना पड़ता है. लेकिन दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के पूरा होने के बाद इतनी ही दूरी करीब 7 घंटे में तय हो जाएगी. इससे न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि यात्रियों की जेब पर पड़ने वाला बोझ भी कम होगा.
ये भी पढ़ें– Wheat Price: महंगी नहीं मिलेगा गेहूं और आटा, कीमत में कमी के लिए मोदी सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम
मनाली के अलावा बाय रोड वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए भी यह एक्सप्रेसवे वरदान साबित होगा. क्योंकि वर्तमान में नेशनल हाइवे से जम्मू और कश्मीर में स्थित कटरा मां वैष्णो देवी के धाम तक पहुँचने में 11 घंटे से अधिक का समय लगता है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के अनुसार, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के पूरा होने के साथ इस रूट पर यात्रा का समय लगभग 6 घंटे कम हो जाएगा.
इतना ही नहीं दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली और अमृतसर के बीच भी यात्रा का समय कम हो जाएगा. वर्तमान में इन दोनों शहरों के बीच ट्रैवलिंग टाइम करीब 9 घंटे का है लेकिन एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद यह सफर सिर्फ 4 घंटे में तय किया जा सकेगा.
पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों से गुजरेगा
670 किलोमीटर लंबे दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से चल रहा है.शुरुआत में यह एक्सप्रेसवे 4 लेन का होगा, जिसे आगे 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है. यह ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड मोटरवे का एक संयोजन है, जिसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा डेवलप किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें– Share Market Today: उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ बाजार, 18 हजार के करीब बंद हुआ निफ्टी
इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से सुल्तानपुर लोधी, गोइंदवाल साहिब, खडूर साहिब, तरनतारन में प्रमुख सिख धार्मिक स्थलों और कटरा में वैष्णो देवी के पवित्र शहरों को जोड़ेगा. इसके अलावा एक्सप्रेसवे अंबाला चंडीगढ़, मोहाली, संगरूर, पटियाला, लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, कठुआ और सांबा जैसे प्रमुख आर्थिक केंद्रों को हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू और कश्मीर के राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों से भी जोड़ेगा.