All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

भजन बंद करो वरना अंजाम… ऑस्ट्रेलिया के हिंदू मंदिर को फिर मिली धमकी, पंजाबी में बात कर रहा था शख्स

Australia Hindu temple receives threat call: ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में खालिस्तानी आंदोलन के समर्थकों द्वारा हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. इसी साल जनवरी में कैरम डाउन्स में श्री शिव विष्णु मंदिर को थाई पोंगल त्योहार के दौरान तोड़ दिया गया था.

मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर से हिंदू मंदिर (Australia Hindu Mandir) को धमकी मिलने का मामला सामने आया है. मेलबर्न (Melbourne) के एक हिंदू मंदिर को धार्मिक कार्यक्रम रद्द करने या फिर अंजाम भुगतने की धमकी मिली है. ऑस्ट्रेलिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेलबर्न के उत्तरी उपनगर क्रेगीबर्न में काली माता मंदिर की पुजारी को मंगलवार के धमकी भरा फोन आया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक फोन करने वाला शख्स पंजाबी में बात कर रहा था.

ये भी पढ़ें New Zealand: न्यूजीलैंड में 6.1 तीव्रता का भूकंप, झटकों के 15 मिनट बाद ही 30 हजार लोगों ने दिया अलर्ट

पुजारी भावना ने बताया कि उन्हें नो कॉलर आईडी से कॉल आया था. उन्होंने कहा कि, फोन पर बात करने वाला शख्स अमृतसर-जालंधर में बोली जाने वाली पंजाबी में बात कर रहा था. उसने उन्हें 4 मार्च को एक गायक द्वारा भजन कार्यक्रम रद्द करने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले शख्स के मुताबिक जो सिंगर भजन गाने के लिए आ रहा है वह कट्टर हिंदू है.

भावना ने बताया, फोन करने वाले शख्स ने कहा, “त्वानू पता है वो बंदा कट्टर हिंदू है, वो आया तो पंगा हो जाना है मंदिर ते. (तुम्हें पता है वो बंदा कट्टर हिंदू है, वो आया तो विवाद हो जाएगा मंदिर में.)”

ऑस्ट्रेलिया टुडे से बातचीत में भावना ने कहा, “मैंने उससे विनती करते हुए कहा, भाई जी ये मां काली का स्थान है, यहां तक कि गुरु महाराज (गुरु गोविंद सिंह) यहां पूजा करते थे. यहां आकर कोई क्यों लड़ाई करेगा?”

ये भी पढ़ें भारत-पाकिस्तान के 50 लाख लोगों की जान खतरे में! भयंकर बाढ़ आने का अलर्ट, नई रिसर्च में खुलासा

पहले भी मंदिरों को बनाया गया है निशाना
ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में खालिस्तानी आंदोलन के समर्थकों द्वारा हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. इसी साल जनवरी में कैरम डाउन्स में श्री शिव विष्णु मंदिर को थाई पोंगल त्योहार के दौरान तोड़ दिया गया था.

मेलबर्न स्थित स्वामीनारायण मंदिर, विक्टोरिया के कैरम डाउन्स में ऐतिहासिक श्री शिव विष्णु मंदिर और मेलबर्न में इस्कॉन मंदिर को असामाजिक तत्वों ने भारत विरोधी आतंकवादियों का महिमामंडन करने वाले चित्र उकेरे थे.

भारतीय उच्चायोग ने इस घटना को लेकर कड़ी निंदा की थी और आपत्ति भी जताई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top