All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PNB, HDFC, यूनियन और इंडियन बैंक यूजर्स ध्यान दें, अब इस पेमेंट ऐप पर भी रुपे क्रेडिट कार्ड जोड़कर UPI पेमेंट कर पाएंगे आप

sbi_bpcl_credit_card

RuPay Credit Card on UPI: रूपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई की सुविधा से अब आप पड़ोस के दुकान पर यूपीआई क्यूआर कोड स्कैन कर रूपे क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकेंगे.

नई दिल्ली. अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और इंडियन बैंक (Indian Bank) के रूपे क्रेडिट कार्ड हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. इन बैंकों रूपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) के जरिए आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. अब डिजिटल पेमेंट ऐप मोबिक्विक (Mobikwik) के यूपीआई पर इन 4 बैंकों के रूपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) लाइव हो गए हैं. इसका मतलब हुआ कि आप अपने रूपे क्रेडिट कार्ड को मोबिक्विक के यूपीआई से लिंक कर सकते हैं और पड़ोस के चाय दुकान, सब्जी दुकान पर लगे मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड (Merchant UPI QR Code) को स्कैन कर अपने रूपे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– सरकार हर महीने देगी 3 हजार रुपये पेंशन, किसानों की हो जाएगी मौज, जमा करना होगा बस 55 रुपये

हाल ही में रूपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई (Rupay Credit Card on UPI) सुविधा की शुरुआत हुई है. अब आप पड़ोस के दुकान पर स्कैन कर क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकेंगे. हालांकि रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए आप केवल मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर ही पेमेंट कर सकते हैं. पी2पी पेमेंट नहीं कर सकते हैं. फिलहाल एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक के रूपे क्रेडिट कार्ड होल्डर्स अपने कार्ड को मोबिक्विक ऐप से लिंक कर सकते हैं.

BHIM/PayZapp/Mobikwik/Freecharge पर लाइव हो चुके हैं 4 बैंकों के रूपे क्रेडिट
भीम, मोबिक्विक, पेजैप, फ्रीचार्ज जैसे यूपीआई ऐप पर 4 बैंकों के रूपे क्रेडिट लाइव हो चुके हैं. भविष्य में आप दूसरे यूपीआई ऐप से भी अपने रूपे क्रेडिट कार्ड को लिंक कर पाएंगे. फिलहाल एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक के रूपे क्रेडिट कार्ड होल्डर्स अपने कार्ड को यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– लोन किस्त भुगतान में देरी पर लगने वाले जुर्माने में मिलेगी राहत, सरकार जारी करेगी गाइडलाइन

Mobikwik ऐप से रूपे क्रेडिट कार्ड को कैसे लिंक करें
>> सबसे पहले Mobikwik ऐप को ओपन करें.
>> इसके बाद दाईं ओर सबसे ऊपर प्रोफाइल पर क्लिक करें.
>> इसके बाद Accounts पर क्लिक करें.
>> अब UPI/Bank Account में जाकर Add Bank Accont पर क्लिक करें.
>> इसके बाद सर्च बार में Credit Card डालें.
>> अब आपके सामने 4 बैंकों के Credit Card दिखेंगे.
>> आपके पास जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है, उसे सेलेक्ट करें.
>> अब क्रेडिट कार्ड की डिटेल डालकर यूपीआई पिन बनाएं. इस तरह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
>> अब मर्चेंट UPI QR कोड को स्कैन करें और रूपे क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट कर यूपीआई पिन दर्ज करते हुए पेमेंट को पूरा करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top