All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अब झट से बन जाएगा पासपोर्ट, नहीं लगाने पड़ेंगे थाने के चक्कर, लांच हुआ यह ऐप

mPassport Police App: पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला किया है. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को पासपोर्ट जारी करने के पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया को कारगर बनाने और तेज करने के लिए ‘एमपासपोर्ट पुलिस ऐप’ (mPassport Police App) जारी किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कल यानी गुरुवार को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के कर्मियों को 350 मोबाइल टैबलेट समर्पित किए. विदेश मंत्रालय के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ), दिल्ली द्वारा शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, ये मोबाइल टैबलेट अब पुलिस सत्यापन और रिपोर्ट की पूरी प्रक्रिया को कागज रहित बनाने में सक्षम होंगे.

ये भी पढ़ें–अब Kotak Mahindra बैंक ने महंगा किया लोन, बढ़ाई MCLR, बढ़ जाएगी आपको कार और होम लोन की EMI

ऐप के जरिए पुलिस वेरिफिकेशन करने से समय की भी बचत होगी. दिल्ली के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, अभिषेक दुबे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार एम पासपोर्ट प्रभावी रूप से पासपोर्ट जारी करने की समय-सीमा को दस दिनों तक कम कर देगा. टैबलेट के उपयोग से सत्यापन सत्यापन समय को 15 दिनों से घटाकर पांच दिन कर देगा. ऐप से जहां पासपोर्ट प्रक्रिया सरल होगी वहीं इसमें पारदर्शिता भी आएगी.

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

ये भी पढ़ें–12,000 की छंटनी के बाद गूगल भारत में करेगी हायरिंग, तैयार रखें अपना रेज्‍यूमे, किस सेक्‍टर में रहेगी सबसे ज्‍यादा मांग

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) दिल्ली ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि कार्यालय कुशल सेवा वितरण और डिजिटल इंडिया के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि एमपासपोर्ट पुलिस ऐप सत्यापन समय को घटाकर 5 दिन कर देगा. इसी की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने ने कल यानी गुरुवार को ट्वीट किया, “माननीय होम मिनिस्टर अमित शाह ने विशेष शाखा दिल्ली पुलिस के कर्मियों को 350 मोबाइल टैबलेट दिए हैं. इन टैबलेट के साथ, पासपोर्ट आवेदन सत्यापन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पेपरलेस हो जाएगी और सत्यापन का समय भी घटाकर 5, दिन कर दिया जाएगा.”

गृहमंत्री अमित शाह ने भी किया ट्वीट

ये भी पढ़ें–PM Kisan की क‍िस्‍त से पहले कृष‍ि मंत्री ने सुनाई खुशखबरी, हर क‍िसान को म‍िलेगा फायदा

गृहमंत्री अमित शाह ने भी इसे लेकर गुरुवार को ट्वीट किया. उन्होंने कहा, “पासपोर्ट के त्वरित सत्यापन के लिए पासपोर्ट मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया. डिजिटल सत्यापन से समय की बचत होगी और साथ ही पुलिस जांच में पारदर्शिता आएगी.” गृहमंत्री ने आगे लिखा, “आज उठाए गए ये कदम स्मार्ट पुलिसिंग के लिए मोदी जी के पुलिस प्रौद्योगिकी मिशन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास हैं.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top