Kotak Mahindra Bank: प्राइवेट सेक्टर बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने आज गुरुवार को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (K-MCLR) में 5 आधार अंकों (BPS) यानी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
ये नई दरें 16 फरवरी 2023 से लागू होंगी। बैंक की वेबसाइट के अनुसार ओवरनाइट एमसीएलआर को रिवाइज कर 8.20 प्रतिशत कर दिया गया है। एक महीने के की एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.45 फीसदी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें–Income Tax: ITR में गलत जानकारी देने वालों की अब खैर नहीं… हरकत में आया इनकम टैक्स विभाग
तीन महीने के लिए बैंक ने MCLR को रिवाइज कर 8.60 फीसदी कर दिया है। ये है बेंचमार्क दर ओवरनाइट – 8.20% एक महीना – 8.45% तीन महीना – 8.60% छह महीने – 8.80% एक वर्ष – 9.00% दो साल – 9.05% तीन साल – 9.20% NESTLE INDIA Q4: अच्छे नतीजों से कंपनी ने 75 रुपये डिविडेंड का किया ऐलान, मुनाफा 62% बढ़कर हुआ 628 करोड़ रुपये