All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

UPI पेमेंट करने का बदल गया तरीका, हर बार PIN डालने का झंझट खत्म, लंबे समय से सुविधा मांग रहे थे यूजर

Paytm UPI Lite: पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने छोटे मूल्य वाले यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए यूपीआई लाइट फीचर की शुरुआत की है. इससे आप बिना UPI PIN डाले भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.

नई दिल्ली. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) हाल के वर्षों में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट मोड के रूप में उभरा है. छोटे-छोटे यूपीआई पेमेंट को और आसान बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर 2022 में यूपीआई लाइट (UPI Lite) फीचर पेश किया था. अब इस फीचर को Paytm ने भी अपने यूजर्स के लिए पेश कर दिया है. इस फीचर की खास बात है कि आपको 200 रुपये तक के यूपीआई पेमेंट के लिए 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन (UPI PIN) नहीं डालना होगा.

ये भी पढ़ें– इंडिगो का मेगा प्लान… 500 नए विमानों के दिए ऑर्डर, साइन की बड़ी पार्टनरशिप

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) ने छोटे मूल्य वाले यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए यूपीआई लाइट फीचर की शुरुआत की है. बैंक के मुताबिक, इस फीचर के ज़रिए यूजर्स सिंगल क्लिक में तेजी से रीयल-टाइम ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. पीपीबीएल यूपीआई लाइट फीचर लॉन्च करने वाला पहला पेमेंट्स बैंक है.

अब छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन से नहीं भरेगा पासबुक
इस फीचर की खास बात यह भी है कि अब रोज होने वाले छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन से बैंक का पासबुक नहीं भेरगा. ये ट्रांजैक्शन अब केवल पेटीएम बैलेंस और हिस्ट्री सेक्शन में ही दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें– दुनिया में सबसे अधिक कैशलेस लेन-देन का बनाया रिकॉर्ड, डिजिटल गवर्नेंस ने बदली भारत की तस्वीर: एस जयशंकर

200 रुपये तक के पेमेंट के लिए नहीं डालना होगा पिन
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मुताबिक, एक बार लोड होने के बाद यूपीआई लाइट वॉलेट यूजर्स को 200 रुपये तक के ट्रांजैक्शन बिना पिन डाले कर सकते हैं. इससे पेमेंट की प्रक्रिया आसान और तेज हो जाएगी. यूपीआई लाइट में अधिकतम 2000 रुपये दिन में 2 बार ऐड किए जा सकेंगे. इस फीचर का इस्तेमाल कर आप दिन में अधिकतम 4 हजार रुपये का पेमेंट कर सकते हैं. फिलहाल यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है.

ये भी पढ़ें– Dakshin Bharat Yatra: दक्षिण भारत के दर्शन को हो जाएं तैयार, IRCTC लाया शानदार पैकेज, जानें किराया और बाकी डिटेल्स

यूपीआई लाइट को Paytm में कैसे करें एक्टिवेट
>> सबसे पहले Paytm ऐप को अपडेट करें.
>> अब Paytm ऐप ओपन करें
>> इसके बाद पेटीएम होम पेज पर ऊपर बाईं ओर Profile पर टैप करें.
>> अब UPI & Payment Settings पर क्लिक करें और Other Settings में UPI LITE पर टैप करें
>> इसके बाद UPI LITE के लिए एलिजिबल बैंक अकाउंट को चुनें
>> UPI LITE में जोड़ी जाने वाली राशि Add Money to Activate UPI LITE पेज पर डालें.
>> UPI PIN दर्ज कर इसे वैलिडेट करें. इस तरह यूपीआई लाइट अकाउंट बन जाएगा.
>> एक बार UPI LITE अकाउंट बन जाने के बाद आगे आप बिना पिन डाले यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top