All for Joomla All for Webmasters
खेल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या को मिली कमान!

sport

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमों के बीच 17 मार्च से वनडे सीरीज खेली जाएगी. हालांकि इससे पहले दोनों टीमें टेस्ट सीरीज खेल रही हैं. 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. सीरीज के पहले वनडे में रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे.

ये भी पढ़ें– IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की हार ने खोल दिए टीम इंडिया के दरवाजे, WTC Points Table में बड़ा बदलाव

नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पहले वनडे में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कप्तानी करेंगे. रोहित निजी कारणों की वजह से पहले वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. बीसीसीआई (BCCI) ने दिल्ली टेस्ट खत्म होने के कुछ ही घंटे बाद वनडे और 4 मैचों के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा की. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच 17 मार्च को खेला जाएगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बिना मुख्य चयनकर्ता के पहली बार टीम का ऐलान किया है. चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने हाल में स्टिंग आने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसे बीसीसीआई ने स्वीकार कर लिया था. वनडे सीरीज में अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है. जडेजा ने हाल में चोट से उबरकर टेस्ट सीरीज में शानदार वापसी की है. उन्होंने भारत को कंगारुओं के खिलाफ 2-0 की बढ़त में अहम भूमिका निभाई है. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर टीम में जगह मिली है जबकि आर अश्विन बाहर हैं. ईशान किशन बतौर विकेटकीपर जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें– हरमनप्रीत कौर ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I क्रिकेट में किया ये कारनामा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 17 मार्च को खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापत्तनम और तीसरा व आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच चेन्नई में खेला जाएगा. तीनों वनडे दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे.

भारत की वनडे टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top