All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

जल्द ही लॉन्च हो सकता है OnePlus Ace 2 Dimensity Edition,मिलेगी दमदार बैटरी, कीमत भी होगी कम

वनप्लस Ace 2 Dimensity Edition पर काम कर रही है. नया फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. वनप्लस ऐस 2 डायमेंसिटी एडिशन की कीमत रेगुलर वेरिएंट की तुलना में कम हो सकती है.

नई दिल्ली. वनप्लस ने इस महीने की शुरुआत में चीन में Ace 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. कंपनी ने इस फोन को भारत जैसे अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पेश करने जा रही है. वनप्लस ऐस 2 की में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है. इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी OnePlus Ace 2 Dimensity Edition पर भी काम कर रही है.

ये भी पढ़ें– Smartphone होने के बावजूद सस्ते वाले Dumbphone खरीद रहे ग्राहक! जानें क्यों बढ़ रही इनकी डिमांड

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (via Mydrivers)के अनुसार कंपनी ऐस 2 फोन के स्नैपड्रैगन के बजाय डायमेंसिटी प्रोसेसर के साथ एडिशन फोन लाने की भी योजना बना रही है. लीक से पता चलता है कि वनप्लस ऐस 2 के नए एडिशन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर होगा. यह चिपसेट TSMC 4nm प्रोसेस का उपयोग करके बनाया गया है. इसे पिछले साल मीडियाटेक की टॉप-ऑफ-द-लाइन के रूप में लॉन्च किया गया था.

इतना ही नहीं वनप्लस ऐस 2 डायमेंसिटी एडिशन भी 1.5K फ्लैट-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जबकि रेगूलर वनप्लस ऐस 2 में कर्व्ड ऐज मिलते हैं. वनप्लस ऐस 2 डायमेंसिटी एडिशन के बाकी स्पेसिफिकेशंस रेगुलर के समान हो सकते हैं. इसका मतलब है कि नए फोन में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा.

ये भी पढ़ें– Laptop पर मिल रहा सबसे धाकड़ डिस्काउंट! ऑफर सुनकर तुरंत कर लेंगे बुकिंग

50-मेगापिक्सल कैमरा
फोन 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. फोन के पीछे की तरफ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ Sony IMX890 का 50-मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है, इसके अलावा फोन में 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा भी मिल सकता है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल सेंसर मिल सकता है.

5000mAh की बैटरी
यह Android 13-बेस़्ड ColorOS 13 पर चल सकता है. इसमें 100W SuperVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है. टिपस्टर के अनुसार, वनप्लस ऐस 2 डायमेंसिटी एडिशन की कीमत रेगुलर वेरिएंट की तुलना में कम होगी. बता दें कि इसके रेगूलर वेरिएंट की कीमत 2,799 युआन (लगभग 34,100 रुपये) है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top