All for Joomla All for Webmasters
खेल

हरमनप्रीत कौर ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I क्रिकेट में किया ये कारनामा

Harmanpreet Kaur Most matches played in T20Is: पुरुष और महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम था, लेकिन अब रोहित दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं और हरमनप्रीत पहले नंबर पर पहुंच गई हैं.

ये भी पढ़ें– एशिया कप में भारत-पाक मैच नहीं हुआ तो मुश्किल में पड़ सकती है बड़ी डील!

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने (Harmanpreet Kaur) ने साउथ अफ्रीका में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2023 के एक मुकाबले में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इस मैच में भारतीय टीम को 11 रन से हार क सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी भारतीय कप्तान ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया.

भारत और इंग्लैंड के बीच सेंट जॉर्ज पार्क में खेला गया महिला टी20 विश्व कप का यह मैच हरमनप्रीत कौर का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 149 वां मैच था. हरमनप्रीत ने इसके साथ ही भारतीय मेंस कप्तान रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. हरमनप्रीत कौर अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली क्रिकेटर बन गई हैं.

हरमनप्रीत से पहले, पुरुष और महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम था, लेकिन अब रोहित दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं और हरमनप्रीत पहले नंबर पर पहुंच गई हैं. रोहित ने भारत के लिए अब तक 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जबकि हरमनप्रीत के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 149 मैच हो गए हैं.

ये भी पढ़ें– IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बीच हो गई बड़ी बेईमानी! अंपायर के इस फैसले से भारतीय फैंस में गुस्सा

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी (पुरुष/महिला):

149 – हरमनप्रीत कौर
148 – रोहित शर्मा
142 – सूजी बेट्स
141 – डेनिएल व्याट
139 – एलिसा हीली.

हरमनप्रीत कौर तीसरी बार टी20 विश्व कप में भारत की अगुआई रही हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनका शानदार रिकॉर्ड है. हरमनप्रीत ने 28.20 के औसत और 106.60 के स्ट्राइक-रेट से अब तक 2989 रन बनाए हैं.उनके नाम एक शतक भी हैं.

हरमनप्रीत कौर ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी में मुंबई इंडियंस (एमआई)द्वारा खरीदे जाने के कुछ ही दिनों बाद रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा है. रोहित और हरमनप्रीत अब न केवल भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे बल्कि मुंबई इंडियंस की पुरुष और महिला टीमों का भी नेतृत्व करेंगे.

ये भी पढ़ें– WATCH: दिल्ली टेस्ट में खराब अंपायरिंग का शिकार हुए विराट कोहली, रीप्ले देखने के बाद भड़के पूर्व कप्तान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका में जारी T20 वर्ल्ड कप 2023 के एक करीबी मुकाबले में 11 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (Renuka Singh) के शानदार पांच विकेट हॉल की मदद से इंग्लैंड को 151/7 के स्कोर पर रोकने के बाद 152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 140 रन ही बना सकी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top