गोदरेज प्रॉपर्टीज ने राज कपूर का बंगला कपूर परिवार से खरीद लिया है. गोदरेज देशभर में महंगी रिहायशी जगहों पर प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज तैयार कर रही है. राज कपूर का यह बंगला मुंबई के चेम्बूर इलाके में स्थित है.
ये भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने की मुद्रा योजना की सराहना, बोले- इससे पर्यटन क्षेत्र में बढ़ रहे हैं रोजगार और स्वरोजगार के अवसर
नई दिल्ली. हाल ही में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने दिवंगत अभिनेता-निर्देशक-निर्माता राज कपूर का बंगला (Raj Kapoor Bungalow Sold) कपूर परिवार से खरीदने की घोषणा की. मुबंई के चेम्बूर इलाके में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) के पास मौजूद यह बंगला करीब 1 एकड़ में फैला हुआ है. गोरदरेज प्रॉपर्टीज इस जगह पर लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाने की तैयारी में है. कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से उसे करीब 500 करोड़ रुपये की आमदनी होगी. हालांकि, एक समझौते के तहत कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया कि आखिर इसे खरीदा कितने में गया है.
ये भी पढ़ें:-निर्मला सीतारमण ने पुरानी पेंशन स्कीम के लिए एनपीएस फंड देने से किया इनकार, पुरानी पेंशन योजना को लगेगा झटका
प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एनारॉक के मुताबिक इस इलाके में 1 एकड़ प्रॉपर्टी का सर्किल रेट करीब 100 करोड़ रुपये चल रहा है. ऐसे में इस बंगले के कम-से-कम 100 करोड़ रुपये में बिकने की उम्मीद है. गोदरेज प्रॉपर्टीज पूरे देश में इस तरह के लग्जरी और प्रीमियम क्लास प्रोजेक्ट का निर्माण कर रही है जिससे उसे करीब 28000 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान है.
क्यों बेचा गया बंगला
हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े शोमैन राज कपूर इस बंगले में अपने देहांत के समय तक रहे थे. उनका निधन 1988 में हुआ था. इसके बाद उनकी पत्नी कृष्णा राज कपूर 2018 में अपने निधन तक इसी घर में रहीं. राज कूपर के बेटे और फिल्म अभिनेता रणधीर कपूर ने कहा कि इस घर से परिवार की भावनाएं जुड़ी हैं. उन्होंने कहा कि यह घर कपूर परिवार के लिए बहुत मायने रखता है. उन्होंने आगे कहा कि वह अब इस परिवारिक संपत्ति को अलगे स्तर लेकर जाना चाहते हैं इसलिए वह गोदरेज से हाथ मिला रहे हैं.
ये भी पढ़ें– FD पर भी मिल रहा सुपर-डुपर रिटर्न, ग्राहक उठा सकते हैं 8% से ज्यादा का ब्याज, यही है सही मौका
गोदरेज-कपूर परिवार के बीच पहले भी हुआ सौदा
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब गोदरेज प्रॉपर्टीज कपूर परिवार के साथ कोई डील कर रही है. इससे पहले 2019 में कपूर परिवार ने आरके स्टूडियोज भी गोदरेज प्रॉपर्टीज को बेच दिया था. यहां बनने वाला प्रोजक्ट अब कुछ दिनों में साकार शक्ल ले लेगा. इस परियोजना के इस साल के अंत तक पूरे हो जाने की उम्मीद है. सौदे की शर्तों के मुताबिक, इस प्रॉपर्टी को भी कितने में खरीदा गया इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई थी. इस प्रोजेक्ट का नाम गोदरेज आरकेज (Godrej Rks) है.