Glenn Maxwell Injured His Wrist: पैर में लगी चोट से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी ने मैदान पर वापसी तो कर ली. लेकिन, कमबैक अच्छा नहीं रहा. बल्ले से नाकाम रहने के साथ ही ये खिलाड़ी शेफील्ड शील्ड के एक मैच में कलाई पर गेंद लगने की वजह से चोटिल हो गया. ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 4 टेस्ट के बाद 3 वनडे भी खेलने हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी के लिए ये बड़ा झटका है.
ये भी पढ़ें:-IND Vs AUS- यह रवींद्र जडेजा की बैटिंग है, जिसने उन्हें सुपर कॉन्फिडेंट बना दिया है: आकाश चोपड़ा
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के साथ हो क्या रहा है? पिछले साल दोस्त की बर्थडे पार्टी में गिरने की वजह से मैक्सवेल का पैर टूट गया था और वो नवंबर से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. उस चोट से उबरने के बाद मैक्सवेल ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के जरिए मैदान पर वापसी की. लेकिन, ये कमबैक भी उनके लिए अच्छा नहीं रहा. ग्लेन मैक्सवेल को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते हुए कलाई पर एक नहीं, दो बार चोट लग गई. इसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. गनीमत ये रही कि उनकी कलाई की हड्डी नहीं टूटी और वो दूसरी पारी में बैटिंग के लिए भी उतरे.
ये भी पढ़ें– IND Vs AUS- ऑस्ट्रेलिया की हार पर भड़के माइकल क्लार्क, बोले- खराब रणनीति और बिग बैश लीग, हार का कारण
बता दें कि शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जा रहा है. ग्लेन मैक्सवेल विक्टोरिया की तरफ से उतरे हैं. मैच के दौरान मैक्सवेल स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे. तभी बैटर के बल्ले का किनारा लेकर एक गेंद उनकी तरफ आई और उसे पकड़ने के चक्कर में मैक्सवेल की कलाई पर चोट लग गई. इसके बाद मैक्सवेल दर्द के मारे छटपटाने लगे.
ये भी पढ़ें– हरमनप्रीत कौर ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I क्रिकेट में किया ये कारनामा
इसके बाद विक्टोरिया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ ने उनका परीक्षण किया. अच्छी बात ये रही कि उनकी कलाई की हड्डी नहीं टूटी.
अब मैक्सवेल की कलाई में चोट लग गई
इसके बाद दूसरी पारी में ग्लेन मैक्सवेल बैटिंग के लिए भी उतरे. लेकिन 2 गेंद में ही उनका खेल खत्म हो गया. मैक्सवेल को एगर ने बोल्ड किया. मैक्सवेल शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में 2019 के बाद खेलने उतरे हैं. उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन, विक्टोरिया के लिए पहली पारी में वो सिर्फ 5 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए थे.
ग्लेन मैक्सवेल पिछले साल नवंबर से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. अब उनकी नजर ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी पर है. वो भारत के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में कमबैक कर सकते हैं. इससे पहले, मैक्सवेल घरेलू क्रिकेट खेलकर फॉर्म हासिल करने के साथ ही मैच फिट भी होना चाहते हैं.