India links UPI with Singapore PayNow: भारत और सिंगापुर ने मंगलवार को अपने ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम को आपस में जोड़ दिया. भारत के UPI और सिंगापुर के PayNow के बीच सीमा पार लेनदेन के लिए हुए इस गठजोड़े के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि UPI आज भारत में पेमेंट करने का सबसे पसंदीदा सिस्टम बन चुका है. उन्होंने कहा कि सिंगापुर के PayNow और UPI को आपस में जोड़ना भारत-सिंगापुर के संबंधों के लिए एक नया मील का पत्थर है.
ये भी पढ़ें–:Stocks to Buy: ऑटो सेक्टर के दिग्गज शेयर पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, मिला 30% का रिटर्न-जानिए TGT
नई दिल्ली. किसी अन्य देश के साथ अपनी तरह के इस पहले सहयोग में भारत और सिंगापुर ने मंगलवार को अपने ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम को आपस में जोड़ दिया है. भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface-UPI) और सिंगापुर के PayNow के बीच सहज सीमा पार लेनदेन के लिए हुए इस गठजोड़ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) और सिंगापुर के ‘पे नाउ’ (PayNow) को आपस में जोड़ना भारत-सिंगापुर के संबंधों के लिए एक नया मील का पत्थर है. PM मोदी ने कहा कि अनेक विशेषज्ञों का ऐसा अनुमान है कि डिजिटल वॉलेट से होने वाला लेनदेन जल्द ही नकद लेनदेन को पीछे छोड़ देगा.
ये भी पढ़ें–:सरकारी वेबसाइट के आगे नतमस्तक हुए Amazon-Flipkart ! आधी कीमत पर बेच रही AC, इससे सस्ता कहीं मिलेगा नहीं
पीएम नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के पीएम ली सीन लूंग (Lee Hsien Loong) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए UPI-PayNow लिंकेज की शुरुआत की. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण (Monetary Authority of Singapore) के एमडी रवि मेनन भी दोनों देशों के बीच UPI-PayNow लिंकेज की शुरुआत के मौके पर मौजूद थे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘यह भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की ही ताकत है कि कोविड के दौरान हम करोड़ों लोगों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर कर पाए. मैंने सिंगापुर में ही पांच साल पहले कहा था कि फिनटेक इनोवेशन और युवाओं की एनर्जी में विश्वास का बहुत बड़ा उत्सव है.’ पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘यह गठजोड़ दोनों देशों के लोगों को कम लागत वाला रीयल-टाइम भुगतान विकल्प प्रदान करेगा. ये पैसे के लेन-देन में बढ़ोतरी करेगा. इससे छात्रों, पेशेवरों, NRI और उनके परिवारों को सबसे अधिक फायदा पहुंचेगा.’
ये भी पढ़ें–:बिना कुछ गिरवी रखे मिलता है 10 लाख रुपए का लोन, इस सरकारी स्कीम के जरिए शुरू करें अपना बिजनेस
भारतीय UPI के साथ जुड़ा सिंगापुर का PayNow, पीएम मोदी ने लॉन्च की क्रॉसबॉर्डर कनेक्टिविटी सर्विस
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘आज के समय में टेक्नोलॉजी हमें अनेक तरह से एक-दूसरे से जोड़ती है. फिनटेक भी एक ऐसी तकनीक है, जो लोगों को एक-दूसरे से जोड़ती है.’ पीएम मोदी ने कहा कि इसका दायरा एक देश की सीमाओं के भीतर ही सीमित होता है. मगर आज की शुरुआत ने क्रॉस बॉर्डर फिनटेक कनेक्टिविटी की नई शुरुआत की है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और सिंगापुर की मित्रता बहुत पुरानी है. ये समय की कसौटी पर हमेशा खरी उतरी है. ‘UPI PAYNOW’ लिंक की शुरुआत दोनों देशों के लोगों के लिए एक ऐसा उपहार है, जिसका वे उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे.