All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Joyalukkas India ने 2300 करोड़ रुपये का आईपीओ लिया वापस, SEBI ने दी जानकारी

Joyalukkas India IPO: भारतीय ज्वैलरी कंपनी Joyalukkas India ने अपना 23 अरब रुपये यानी 2300 करोड़ रूपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) वापस ले लिया है. कंपनी ने पिछले साल मार्च 2022 में बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा किए थे.

Joyalukkas India IPO: भारतीय ज्वैलरी कंपनी Joyalukkas India ने अपना 23 अरब रुपये यानी 2300 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) वापस ले लिया है. कंपनी ने पिछले साल मार्च 2022 में बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा किए थे. हालांकि सेबी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इससे अपने हाथ पीछे खिंच लिए हैं. कंपनी आईपीओ क्यों वापस ले रही है इसपर उसने कोई टिप्पणी नहीं की है.

ये भी पढ़ें– Adani Group Share: महीना नहीं हुआ और 77% गिर चुका है अडानी ग्रुप का यह शेयर, इनवेस्टर्स को हरेक शेयर पर 3,000 रुपये का फटका

68 शहरों में है कंपनी का कारोबार 

दक्षिणी भारतीय राज्य केरल में स्थित ज्वैलर  लगभग 68 शहरों में शोरूम संचालित करता है और देश के सबसे बड़े खुदरा विक्रेताओं आभूषण में से एक है.  कंपनी ने पिछले साल मार्च में जारी अपने ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस में कहा था कि आईपीओ फंड से लगभग 14 बिलियन रुपये यानी 1400 करोड़  का इस्तेमाल कर्ज चुकाने या प्री-पेमेंट के लिए किया जाना था.

इसी साल होना था आईपीओ की तारीखों का ऐलान होना 

गौरतलब है कि आने वाले आईपीओ की तारीख 2023 की शुरुआत में घोषित की जानी थी. आईपीओ के बुक रनर एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Edelweiss Financial Services Ltd), मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड (Motilal Oswal Investment Advisors Ltd), हैटोंग सिक्योरिटीज इंडिया (Haitong Securities India) और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (SBI Capital Markets Ltd) ने भी टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया.

ये भी पढ़ें– Stocks to Buy: ऑटो सेक्टर के दिग्गज शेयर पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, मिला 30% का रिटर्न-जानिए TGT

सोने का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है भारत

सोने के आभूषण भारत में एक ट्रेडिशनल इन्वेस्टमेंट है, जो दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है.  वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने पिछले महीने कहा था कि कीमतों में वृद्धि के कारण भारत में पीली धातु की खपत में 3 फीसदी की कमी आई है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top