WhatsApp की ओर से ChatGPT सपोर्ट नहीं दिया गया है। लेकिन थर्ड पार्टी की मदद से WhatsApp में ChatGPT को इंटीग्रेट कर सकते हैं। इससे यूजर्स का चैटिंग और कॉलिंग जैसे काम नेक्स्ड लेवल पर होंगे। ChatGPT की मदद से WhatsApp से होने वाले कामकाज आसान हो जाएंगे। मतलब मान लीजिए WhatsApp पर कोई मैसेज आता है, और आप उस वक्त बिजी है, तो ChatGPT आपका जवाब दे देगा। साथ ही अगर Whatsapp पर कोई नोट लिखना चाहते हैं, तो ChatGPT आपके नोट्स लिख देगा। साथ ही ChatGPT से कोई अन्य मदद भी ले सकेंगे।
वॉट्सऐप चैटबॉट के लिए क्या करना होगा?
GitHub की मदद से WhatsApp में ChatGPT को इंटीग्रेट कर सकते हैं। डेवलर्स डेनियल की तरफ से एक Python स्क्रिप्ट तैयार की गई है, जिसकी मदद से ChatGPT को WhatsApp से इंटीग्रेट किया जा सकेगा। इसके लिए लैंग्वेज लाइब्रेरी का इस्तेमाल करना होगा।
ये भी पढ़ें–:Gold Price Today: बढ़े सोने के भाव, चांदी भी इतराई, जानें कितने रुपये महंगा हुआ 10 ग्राम गोल्ड
क्या करें
सबसे पहले https://github.com/danielgross/whatsapp-gpt पर विजिट करें।
इसके बाद राइट कार्नर पर Code ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जहां डाउनलोड Zip पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद उसे ओपन करना होगा। जहां आपको Server.py ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
इसे इंस्टॉल करके आप WhatsApp में ChatGPT का यूज कर सकते हैं।
GitHub की मदद से WhatsApp में ChatGPT को इंटीग्रेट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें– FD पर भी मिल रहा सुपर-डुपर रिटर्न, ग्राहक उठा सकते हैं 8% से ज्यादा का ब्याज, यही है सही मौका
डेवलर्स डेनियल की तरफ से एक Python स्क्रिप्ट तैयार की गई है, जिसकी मदद से ChatGPT को WhatsApp से इंटीग्रेट किया जा सकेगा। इसके लिए लैंग्वेज लाइब्रेरी का इस्तेमाल करना होगा।
वॉट्सऐप बिजनेस एपीआई को रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद Chat के लिए फ्लो तैयार करना होगा।
चैट डेवलपर / चैट बिल्डर का उपयोग करें और अपने चैटबॉट की टेस्टिंग करें।
इसके बाद API चैटबॉट को अपने फोन में रखें
इसके बाद openAI अकाउंट बनाएं.
फिर प्रोग्राम इंटरफन की पेज को रिडायरेक्ट करें।
इसके बाद एक नई सीक्रेट की बनाएं।
फिर फाइनल इंटीग्रेशन करें।
ये भी पढ़ें– SBI ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, बैंक दे रहा 40,088 का फायदा, सीधे अकाउंट में आएगा पैसा
इसके बाद OpenAI API का इस्तेमाल करके WhatsApp Bot को बनाएं।
इसके बाद अपनी रिस्क पर इंटीग्रेशन करें। क्योंकि अगर इंटीग्रेशन के दौरान WhatsApp कुछ संदिग्ध पाता है, तो आपके अकाउंट को ब्लॉक कर सकता है।
इस तरह WhatsApp के साथ ChatGPT को इंटीग्रेट किया जा सकता है।
नोट
– बता दें कि वॉट्सऐप के साथ चैटजीपीटी का इंटीग्रेशन आसान नहीं है। इसके लिए कोडिंग की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। साथ ही यह प्रॉसेस रिस्की है। जिसमें Whatsapp आपके अकाउंट को ब्लॉक भी कर सकता है।