All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

बम की अफवाह के बाद राजस्थान के धौलपुर में रोकी गई Delhi-Chennai Garib Rath Express, 3 लोगों से हिरासत में लेकर पूछताछ

Bomb Threat in Garib Rath Express: दिल्ली से चेन्नई के बीच चलने वाली गरीब रथ ट्रेन को राजस्थान के धौलपुर में बम की अफवाह के चलते रोका गया. तीन घंटे तक खोजबीन के बाद जब कुछ नहीं मिला तो ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

ये भी पढ़ें– Char Dham Yatra 2023: चार धाम की यात्रा के लिए फटाफट कर लें रजिस्ट्रेशन, इस बार करना होगा ये काम

Bomb Threat on Delhi Chennai Garib Rath Train: दिल्ली से चेन्नई के बीच चलने वाली गरीब रथ ट्रेन (Delhi Chennai Garib Rath Train) को राजस्तान के धौलपुर स्टेशन पर बम की अफवाह के चलते रोका गया. अधिकारियों ने मंगलवार सुबह बताया कि बम की अफवाह फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. इन तीनों लोगों ने सोमवार देर रात ट्रेन में बम की अफवाह फैलाई थी. पुलि के अनुसार हजरत निजामुद्दीन से एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12612 गरीब रथ एक्सप्रेस को बम की अफवाह के बाद तीन घंटे तक राजस्थान के धौलपुर स्टेशन पर रोका गया था.

रेल मदद पोर्टल पर मिली सूचना

उत्तर-मध्य रेलवे (North Central Railway) ने सीपीआरओ ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया कि इन यात्रियों ने रेलवे मदद पोर्टल पर बम की सूचना दी थी. एक यात्री ने अपनी शिकायत बताया कि ट्रेन के G2 कोच में बम है और दो अन्य यात्रियों ने भी इसके बारे में उन्हें बताया है.

ये भी पढ़ें– Aayushman center से की जा रही छेड़खानी पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब सरकार को दी चेतावनी, नहीं किया सुधार तो बंद कर दिया जाएगा फंड

पुलिस की एक टीम जीआरपी पुलिस और RPF फोर्स के साथ तुंरत धौलपुर स्टेशन पहुंच गई और सर्च अभियान चलाया गया. जांच के लिए स्टेशन पर ही बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) को भी बुला लिया गया था. टीम ने G2 कोच के साथ ही G3 और G4 को भी तुरंत खाली करवाया और बम की तलाश की.

रेल्वे ने तीन लोग हिरासत में लिए

तीन घंटे तक खोजबीन करने के बाद पुलिस और जांच दल को वहां कुछ नहीं मिला और ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया. पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. अधिकारियों ने बताया कि इन तीनों से विस्तार से पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें– NIA जांच में बड़ा खुलासा, इस काम में होना था मुंद्रा पोर्ट से बरामद ड्रग्स का इस्तेमाल

इससे पहले सोमवार को दिल्ली से देवघर जाने वाली इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airlines) के विमान को लखनऊ के लिए मोड़ दिया गया. इस विमान में भी बम की अफवाह थी. इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरने से पहले सभी जरूरी नियम कायदों का पालन किया गया. इंडियो सुरभा एजेंसियों द्वारा निर्धारित सभी सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन करता है.

लखनऊ स्थिति चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के अधिकारियों ने भी बम की अफवाह को लेकर एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, विमान में बम होने की बात अफवाह साबित हुई और उसके बाद विमान को आगे की उड़ान जारी रखने के लिए हरी झंडी दे दी गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top