All for Joomla All for Webmasters
समाचार

बेफिक्र होकर ट्रेन से भेजें सामान, रेलवे के इस OTP वाले डिजिटल लॉक से आपका पार्सल रहेगा पूरा सेफ

Indian Railways: ट्रेन या मालगाड़ी से अपना सामान भेजते समय क्या आपको भी अपने पार्सल के खो जाने का डर लगता है? रेलवे के नए डिजिटल लॉक सिस्टम से अब आपका सामान रहेगा पूरी तरह सेफ.

Indian Railways: रेलवे से हर रोज करोड़ों लोग ट्रैवल करते हैं. इसके साथ ही हर ट्रेन और मालगाड़ी से बहुत सारे लोग अपना कीमती सामान एक जगह से दूसरी जगह भेजते हैं. लेकिन इस दौरान लगातार इस बात की चिंता बनी रहती है कि क्या आपका सामान सही सलामत पहुंच जाएगा. लोगों को रास्ते में अपने सामान के चोरी होने की भी चिंता सताती है. ऐसे में रेलवे माल ढुलाई एवं पार्सल ट्रेन में वस्तुओं को चोरी होने से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जल्द ही ‘OTP’ (वन टाइम पासवर्ड) आधारित ‘डिजिटल लॉक’ प्रणाली (Digital Lock System) का उपयोग शुरू करने वाला है.

ये भी पढ़ेंट्रेन में बेवजह चेन पुलिंग करने वालों की खैर नहीं, रेलवे ने ठोका तगड़ा जुर्माना, वसूल लिए 1.50 लाख

कैसे काम करता है रेलवे का स्मार्ट लॉक

इस प्रणाली का आमतौर पर ट्रक में इस्तेमाल किया जाता है, जहां एक ‘स्मार्ट लॉक’ (Smart Lock) मुहैया किया जाता है जिसमें ‘GPS’ (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लगा होता है. इसकी सहायता से वाहन की मौजूदगी के स्थान का पता चलता है और माल चोरी की आशंका घट जाती है. अधिकारियों ने बताया कि यह प्रणाली सुरक्षित ओटीपी पर पूर्णत: आधारित होगी, जिसका उपयोग ट्रेन के डिब्बे के दरवाजे खोलने और बंद करने में किया जाएगा. 

पार्सल रहेगा सुरक्षित

एक अधिकारी ने कहा, “सफर के दौरान माल तक पहुंच संभव नहीं होगी. डिब्बे को OTP के जरिये खोला जाएगा और एक अन्य ओटीपी के जरिये इसे बंद किया जाएगा. अभी, हम डिब्बे को सील करते हैं और हर स्टेशन पर सील के अनछुआ रहने को सुनिश्चित करते हैं.” 

ये भी पढ़ेंउद्धव ठाकरे को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, शिंदे गुट के पास ही रहेगा शिवसेना का नाम और पार्टी चिन्ह

उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्टेशन पर रेलवे के एक कर्मचारी को OTP प्राप्त होगा कि माल का लदान या उसे उतारने की प्रक्रिया पूरी हो गई है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रणाली सुगम रहे. अधिकारियों ने बताया कि कम से कम तीन रेलवे जोन उन कंपनियों की पहचान करने के लिए सक्रियता से जुटे हैं, जो यह सेवा किफायती दर पर उसे मुहैया कर सके.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top