Marathi Actor Famous In Bollywood: मराठी सिनेमा इन दिनों उड़ान भर रहा है, ऐसे में इससे जुड़े कई सारे सितारे बॉलीवुड में कर चुके हैं काम.
ये भी पढ़ें– Char Dham Yatra 2023: चार धाम की यात्रा के लिए फटाफट कर लें रजिस्ट्रेशन, इस बार करना होगा ये काम
Marathi Actor Famous In Bollywood: सिनेमा एक ऐसी जगह है जहां पर मजहब,रंग और भाषा की दिवारे कई बार टूटी हैं और फैंस इन सबसे परे उठकर अपने नायक को चुनते हैं. साउथ से लेकर मराठी औऱ भोजपुरी तक के सितारे आज पूरी दुनिया में नाम कमा रहे हैं और अपने काम से झंडा बुलंद कर रहे हैं. बॉलीवुड में देश-दुनिया के तमाम लोग किस्मत आजमाने आते हैं और साउथ सिनेमा से लेकर भोजपुरी और बंगाली इंडस्ट्री तक के सितारों ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. इस कड़ी में मराठी एक्टर्स को नहीं भुलाया जा सकता है, जिन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और अपने अभिनय ेस सबको अपना मुरीद बानया है. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कौन हैं वो सितारे.
1. नाना पाटेकर
बॉीलवुड के दमदार एक्टर नाना पाटेकर ने अब तक कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और वो नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स और चार फिल्म फेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं. नाना ने अपने करियर के शुरुआती दौर में मराठी फिल्मों में अभिनय किया था और आज भी वो मराठी फिल्मों का हिस्सा बनते हैं और साथ ही बॉलीवुड में भी जमकर काम करते हैं.
2. महेश मांजरेकर
महेश मांजेकर ने अपनी शुरुआत 1984 में मराठी फिल्म अफलातून से की थी और उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्मे की है. महेश ने निर्देशक की दुनिया में मराठी फिल्म आई से रखा था. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म-फेयर के सर्वश्रेठ निर्देशक के अवार्ड से नवाजा गया था. वहीं महेश ज्लद ही ‘वेडात मराठे वीर दौडले सात’ लेकर आ रहे हैं जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में दिखाई देंगे. इस फिल्म में अक्षय कुमार, छत्रपति शिवाजी महाराज की ऐतिहासिक भूमिका निभाते नजर आएंगे
3. शरद केलकर
शरद केलकर ने वर्ष 2004 में बिपिन नडकर्णी की फिल्म ‘उत्तरायण’ से मराठी सिनेमा में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने’हलचल’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा और अब तक वो कई सारी फिल्मों का हिस्सा बन गए. शरद ने बाहुबली के किरदार को आवाज देकर अपने करियर में नई उड़ान भरी थी.
ये भी पढ़ें– NIA जांच में बड़ा खुलासा, इस काम में होना था मुंद्रा पोर्ट से बरामद ड्रग्स का इस्तेमाल
4. सिद्धार्थ जाधव
सिद्धार्थ जाधव मराठी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और कॉमेडियन हैं और उन्होंने कई सारी फिल्मों में दमदार काम किया है. सिद्धार्थ ने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाया है और वो रोहित शेट्टी की फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई हिंदी टीवी सीरियल्स में भी अच्छा काम किया, जिनमें से ‘बा, बहू और बेबी’ भी एक है.
5. मोहन जोशी
मोहन जोशी ना केवल सिनेमा बल्कि थिएटर की भी जान हैं वो एक बेहद ही पुराना चेहरा हैं. मोहन जोशी मराठी इंडस्ट्री के एक्टर हैं, लेकिन उन्होंने भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. मोहन जोशी करीब तीन दशक से सिनेमा की दुनिया में सक्रिय हैं. वह ‘वास्तव’, ‘बिच्छू’, ‘बागवान’, ‘गंगाजल’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं.