बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव साइकिल चलाकर सचिवालय पहुंचे
Bihar:बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में एक ओर जहां खुलकर कलह चल रहा है और उपेन्द्र कुशवाहा अपने कुछ समर्थक नेताओं के साथ अलग रास्ता बना लिया है, वहीं, सरकार में सहयोगी आरजेडी पार्टी के नेता अपने अलग ही एक खास अंदाज में नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें– हॉस्टल में केवल दो शौचालय, 26 स्टूडेंट्स के लिए केवल 6 बिस्तर, बुनियादी सुविधाओं की मांग
बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री (Bihar’s Environment, Forest and Climate Change minister और राजद नेता (RJD leader) तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav) अपनी अलग स्टाइल में नजर आए. आज बुधवार को एक बार फिर से मीडिया के कैमरे का सेंटर पॉइंट बन गए, जब वह साइकिल चलाकर सचिवालय पहुंचे.
#WATCH | Patna: Bihar's Environment, Forest and Climate Change minister and RJD leader Tej Pratap Yadav rides a bicycle to the secretariat. He says that he saw late SP patron Mulayam Singh Yadav in his dreams and took inspiration from him to use a bicycle to save the environment. pic.twitter.com/Zh3EDruEAC
— ANI (@ANI) February 22, 2023
मंत्री तेज प्रताप यादव जब साइकिल चलाते हुए मंत्रालय पहुंचे तो मीडियाकर्मी उनको अपने कैमरे में कैद करने में जुट गए और अगल-बगल सुरक्षाकर्मी उनका सुरक्षा घेरा बनाते हुए दिख रहे हैं. इसका यह वीडियो यह सामने आया है.
बता कि आरजेडी संथापक लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के मंत्री और तेज प्रताप यादव अक्सर अपने अजब-गजब कारनामों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते आए हैं . बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री खुद साइकिल चलाकर सचिवालय पहुंचने के पीछे समाजवादी पार्टी के संस्थापक और दिवंगत संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साइकिल चलाने की वजह को याद किया.
ये भी पढ़ें– बिहार: पटना में पार्किंग विवाद में हिंसक झड़प, भीड़ ने कुछ घरों में लगाई आग, दो की मौत
#WATCH | "I dreamt of going to Vrindavan&saw Netaji (Mulayam Singh Yadav). I then went to Saifai.I told him I wanted to see him&his village. We rode bicycles…I decided to go to Secretariat on a bicycle,save environment&spread Netaji's message..," says Bihar min Tej Pratap Yadav pic.twitter.com/Hye3j1t3wV
— ANI (@ANI) February 22, 2023
मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, “मैंने वृंदावन जाने का सपना देखा और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को देखा. मैं फिर सैफई गया. मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें और उनके गांव को देखना चाहता हूं. हमने साइकिल की सवारी की … मैंने साइकिल पर सचिवालय जाने, पर्यावरण बचाने और नेताजी के संदेश को फैलाने का फैसला किया.”
ये भी पढ़ें– Bihar News: बिहार पुलिस त्योहारी में अश्लील गाने बजाने वालों पर कसेगी नकेल, अब कड़ा एक्शन होगा
मंत्री तेज प्रताप यादव ने यादव ने कहा, सपा के दिवंगत संरक्षक मुलायम सिंह यादव को उन्होंने सपने में देखा था और उनसे पर्यावरण को बचाने के लिए साइकिल चलाने की प्रेरणा ली थी.