आईआरसीटीसी ने हाल ही में श्रीराम-जानकी यात्रा का भी संचालन किया था. यह यात्राएं भारत गौरव ट्रेन के जरिए कराई जा रही हैं. गुरु कृपा यात्रा लखनऊ से शुरू होगी. यह सफर 11 दिन और 10 रातों का होगा.
नई दिल्ली. IRCTC बैसाखी के महीने में प्रसिद्ध सिख तीर्थस्थलों की यात्रा का टूर पैकेज लेकर आई है. 11 दिन/10 रातों की इस यात्रा में सभी खर्च शामिल हैं. यह यात्रा 5 अप्रैल, 2023 को लखनऊ से शुरू होगी और 15 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी. यात्रा के दौरान यात्री आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त और स्वर्ण मंदिर, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब और पटना में गुरुद्वारा श्री हरमंदरजी साहिब, जैसे सिख स्थानों के दर्शन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– 1 हजार का जुर्माना, हो सकती है जेल भी, 31 मार्च से पहले करा लें पैन कार्ड को आधार से लिंक
आईआरसीटीसी ने कहा है कि इस यात्रा को विभिन्न गुरुद्वारों, सिख गुरुओं और विभिन्न सिख समाजों के साथ विचार-विमर्श के बाद विशेष रूप से तैयार किया गया है. जिस ट्रेन में यात्रा कराई जाएगी वह एक स्पेशल ट्रेन है जिसका नाम भारत गौरव है. ये ट्रेन सभी सुविधाओं से सुसज्जित है. हाल ही में आईआरसीटीसी ने श्रीराम-जानकी यात्रा का टूर पैकेज भी लाई थी.
ट्रेन के बारे में जानकारी
आईआरसीटीसी विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के साथ गुरु कृपा यात्रा का संचालन करेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 678 श्रद्धालु सफर कर सकते हैं. इसमे 9 स्लीपर क्लास कोच, 1 एसी-3 टियर और 1 एसी-2 टियर कोच हैं. आईआरसीटीसी ने मानक, उच्च और आरामदायक श्रेणियों में टूर पैकेज की पेशकश की है. यात्री लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत और बरेली में चढ़/उतर सकते हैं. इस पैकेज में श्रद्धालुओं का रहना, खाना, ट्रैवल और यात्रा बीमा शामिल है. साथ ही उन्हें टूर गाइड की सुविधा भी मिलेगी.
क्या है टूर पैकेज की कीमत
टूर पैकेज की कीमत 19,999 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होती है. अगर आप स्लीपर क्लास में सफर करते हैं और एक व्यक्ति का टूर पैकेज लिया है तो आपको 18882 रुपये खर्च करने होंगे. इस क्लास में कपल के लिए 19999 रुपये और अगर किसी कपल के साथ 5-11 साल का बच्चा भी है तो पैकेज 24127 का हो जाएगा. 3ए में ये पैकेज 28327, 29999 और 36196 रुपये का है. वहीं, 2ए यानी आरामदायक श्रेणी में इस पैकेज की कीमत 37780, 39999 और 48275 रुपये है. यह ट्रेन 5 अप्रैल 2023 को शाम 5.30 बजे लखनऊ स्टेशन से प्रस्थान करेगी.