All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

BOB ने कहा अडानी ग्रुप को देंगे लोन, खाताधारक ने बैंक से कहा- ‘जितने पैसे है मेरे, सब निकाल दो’

bank-of-baroda

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के 1 महीने बाद गौतम अडानी की संपत्ति 132 अरब डॉलर कम हो चुकी है. इसके बाद भी भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है कि वह तमाम मुश्किल परिस्थितियों के बाद भी अडानी ग्रुप को लोन देने के लिए तैयार है. BOB के इस पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मीम्स बनाने शुरू कर दिए. इसी क्रम में बैंक के एक खाताधारक का चेक जमकर वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें-:सिर्फ तीन दिन है ऑफर, SBI के Yono अकाउंट पर मिल रहा बंपर ऑफर, मिलेगा घूमने और शॉपिंग का मौका

ये भी पढ़ें-:IRCTC: इस टूर पैकेज से करिये वैष्णो देवी के दर्शन, जानिये डिटेल

खाताधारक के इस चेक पर नजर डालें तो उसने अमाउंट वाले कॉलम में लिखा है, ‘जितने भी हों, सब निकाल दो’. इसी चेक को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर पर राकेश कुमार नाम के यूजर ने चुटकी लेते हुए अपने अकाउंट से शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उसने लिखा, ‘बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ भगौड़ा होने से पहले मेरे सारे पैसे दे दो.”

ये भी पढ़ें-:FD पर ये बैंक दे रहे हैं आकर्षक ब्याज, फिक्स्ड रिटर्न के साथ पाएं टैक्स में छूट और 80C का लाभ

इसके अलावा एक अन्य यूजर ने इसी चेक को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जब से बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने गौतम अडानी को और लोन देने को कहा है, लोग अब पूरे पैसे निकालना चालू कर दिए हैं”

ये भी पढ़ें-:HDFC के बाद ICICI बैंक ने दी खुशखबरी, FD पर बढ़ाया ब्याज.. ग्राहकों की बल्ले-बल्ले

गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का दौर लगातार जारी है. जहां एक ओर उन्होंने इस साल सबसे ज्यादा दौलत गवांने के मामले में रिकॉर्ड बनाया है, वहीं अडानी की कंपनियों के शेयर बीते 24 जनवरी के बाद से मार्केट में गिरावट के रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. यही कारण है कि लोग कह रहे हैं, ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ में अकाउंट वालों , सतर्क हो जाइए. आपकी मेहनत का पैसा कभी भी, कोई झोले में उठाकर चल देगा. 

ये भी पढ़ें-:Income Tax: आयकर विभाग की हिट लिस्ट में नहीं चाहते हैं आना तो इन गलतियों से करें तौबा…

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top