Indian Railways: देश के एक रेलवे स्टेशन को ‘सतरंगी रे’ बताते हुए उसकी पेंटिंग और रंग को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जनता से सवाल किया.
ये भी पढ़ें– भारत का ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ तो देखा होगा क्या ‘मिनी थाइलैंड’ गये हैं? जानिये कहां है?
‘सतरंगी’ रेलवे स्टेशन
देश के एक रेलवे स्टेशन को सतरंगी रे बताते हुए उसकी पेंटिंग और रंग को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जनता से सवाल किया है. दरअसल ट्वीटर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ताजे अपडेट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उन्होंने एक स्टेशन की तस्वीर साझा करते हुए शुक्रवार को लिखा, सतरंगी रे इस स्टेशन का अनुमान लगाओ
मुंबई सेंट्रल स्टेशन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस ट्वीट को दस लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोगों ने भी ज्यादा समय नहीं लिया और जल्दी से अपने जवाब रिप्लाई बॉक्स में डाल दिए. उत्तर है ये मुंबई सेंट्रल स्टेशन है.
ये भी पढ़ें– सुप्रीम कोर्ट ने ‘बुलेट ट्रेन’ को बताया राष्ट्रीय प्रोजेक्ट, अपील खारिज कर दी ये व्यवस्था
पश्चिमी-रेलवे ने फेसबुक पर दी जानकारी
इससे पहले पश्चिमी रेलवे ने अपने फेसबुक पेज पर यही तस्वीर शेयर की थी और इसके आर्टवर्क के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि, कभीकभी आपको केवल रंग की थोड़ी फुहार की जरूरत होती है रंग हम जो कुछ भी देखते हैं उसे जीवन देते हैं. मुंबई सेंट्रल के अग्रभाग को रंगीन जीवंत पिगमेंट से रंगा गया है जो इसकी समरूपता का विवरण देता है और सुखद भावनाओं को दशार्ता है. ये इस प्रकार मुंबई की भावना को बढ़ाता है.
चिनाब-ब्रिज रेलवे ब्रिज
अभी हाल में ही रेल मंत्री ने चिनाब ब्रिज रेलवे ब्रिज की तस्वीरें शेयर की थी और उस पर निर्माण कार्यों की ताजा जानकारी दी थी.
ये भी पढ़ें- साहिबाबाद रैपिड रेल स्टेशन तैयार, कोच में मिलेंगी ये खास सुविधाएं
पटरी-बिछाने का काम शुरू
रेल मंत्री ने बताया था कि दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज पर पटरी बिछाने का काम शुरू हो गया है.
तस्वीरें-शेयर करते रहते हैं मंत्री
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने ‘बुलेट ट्रेन’ को बताया राष्ट्रीय प्रोजेक्ट, अपील खारिज कर दी ये व्यवस्था
बता दें कि अश्विनी वैष्णव को अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स के साथ अक्सर तस्वीरें और संदेश साझा करते हैं.