All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Train Cancelled today: आज भी नहीं चलेंगी 442 रेलगाड़ियां, घर से ट्रेन स्‍टेटस चेक करके निकलेंगे तो रहेंगे फायदे में

Cancelled Train List 25 february 2023 – आज यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में रेल यातायात ज्‍यादा प्रभावित हुआ है. पंजाब आने-जाने वाली लंबी दूरी की कुछ गाडियां भी रद्द हुई हैं. इसमें से 388 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल किया गया है.

नई दिल्‍ली. आपको भी अगर आज ट्रेन से कहीं जाना है, तो घर से निकलने से पहले अपनी रेलगाड़ी का स्‍टेटस जरूर चेक कर लें. ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्‍योंकि रेलवे ने आज, यानी शनिवार 25 फरवरी को 442 ट्रेनों को रद्द (Cancelled Train list 25 february 2023) कर दिया है. रेल ट्रैक की मरम्‍मत और परिचालन संबंधी कुछ दूसरी वजहों से ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. आज रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में प्रयागराज संगम से अयोध्या कैंट आने वाली पैसेंजर गाड़ी, नई दिल्‍ली से कानपुर सेंट्रल जाने वाली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस, कोलकाता टर्मिनल से अमृतसर आने वाली दुर्गियाना एक्‍सप्रेस, आनंद विहार टर्मिलन से पुरी जाने वाली नंदन कानन एक्‍सप्रेस और आनंद विहार टर्मिनल से सीतामढ़ी जाने वाली लिच्‍छवी एक्‍सप्रेस शा‍मिल हैं.

ये भी पढ़ें- ESIC के तहत कर्मचारियों को क्या फायदे मिलते हैं, जानिए किस तरह के श्रमिक उठा सकते हैं लाभ

भारतीय रेलवे की वेबसाइट के अनुसार, आज 388 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया गया है. 54 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने आज 26 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया है. यही नहीं आज आज 49 ट्रेनों को उनके निर्धारित रूट की बजाय अलग रास्‍ते से चलाया जा रहा है. आज जो ट्रेनें रद्द हुई हैं, उनमें पैसेंजर, मेल और सुपरफास्‍ट गाड़ियां शामिल हैं.

ऐसे चेक करें स्‍टेटस
भारतीय रेलवे से संबंधित लगभग हर जानकारी आज ऑनलाइन उपलब्‍ध है. कैंसिल, आंशिक रद्द और रूट डायवर्टिड ट्रेनों की जानकारी भी आप रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर पा सकते हैं. NTES App पर भी कैंसिल ट्रेनों की जानकारी मिल जाती है. किसी भी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाकर ली जा सकती है. भारतीय रेल की वेबसाइट से ट्रेन का स्‍टेटस जानने तरीका हम आपको बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: कन्फर्म हुई डेट, PM मोदी खुद जारी करेंगे 13वीं किस्त का पैसा, इस खास मौके पर मिलेगा किसानों का तोहफा

  • ट्रेन का स्‍टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
  • अब कैप्‍चा भरें.
  • अब आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
  • Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्‍शन मिलेगा.
  • इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
  • Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.

गाड़ी रद्द होने पर पैसे वापस
ट्रेन कैंसिल होने पर आप टिकट के पैसे वापस ले सकते हैं. जिन यात्रियों ने IRCTC की वेबसाइट से ई-टिकट बुक कराया होता है, उन्‍हें टिकट रिफंड अपने आप‍ मिल जाता है. ट्रेन कैंसिल होने पर रिफंड आपके उस बैंक खाते/क्रेडिट कार्ड/ई-वॉलेट में आएगा, जिससे टिकट के लिए पैसों का भुगतान किया गया था. रिजर्वेशन काउंटर से खरीदे टिकट को कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर कैंसि‍ल किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top