All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Balakot Air Strike: आज के ही दिन पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर कहर बनकर टूटे थे फाइटर जेट, जानिए कैसे बालाकोट एयर स्ट्राइक को दिया गया था अंजाम

Balakot Air Strike : 26 फरवरी 2019 रात करीब 3 बजे वह समय था जब भारत के लड़ाकू विमान लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों पर कहर बनकर टूटे थे.

ये भी पढ़ें ‘कुछ दिन जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं…’ मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, आज CBI के सामने होंगे पेश

Balakot Air Strike: आज के ही दिन भारत ने पाकिस्तान के घर में घुसकर बालाकोट एयर स्ट्राइक की थी. 26 फरवरी 2019 रात करीब 3 बजे वह समय था जब भारत के लड़ाकू विमान लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों पर कहर बनकर टूटे थे. भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक की थी. सेना की एयर स्ट्राइक में 250 से 300 के करीब आतंकी मारे गए थे. भारत की इस कार्रवाई की पाकिस्तान को उस समय भनक लगी जब सेना के विमान सुरक्षित भारतीय सीमा में आ चुके थे.

इस तरह से भारत ने 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमलों का बदला ले लिया था. पाकिस्तान की तरफ से बाद में कहा गया कि भारत ने वायु सीमा का उल्लंघन किया है. एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया. भारत ने कहा कि उसने आतंकी शिविरों को निशाना बनाया है. इसमें किसी नागरिक की जान नहीं गई है.

ये भी पढ़ें– AAP को बड़ा झटका, MCD स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक

पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए थे कई जवान

दरअसल, पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. आतंकियों ने सीरआरपीएफ के 78 काफिलों को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया था. इस आतंकी हमले के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया. देश में राजनीति भी खूब हुई. विपक्ष मोदी सरकार को घेरने लगा. ऐसे में सरकार भी दबाव में आ गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आतंकियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी.

एयर स्ट्राइक करने का कैसे बना प्लान

पुलवामा आतंकी हमले के बाद एक तरफ जहां विपक्ष सरकार को घेर रही थी वहीं, देश में आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा था. जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे. सरकार से आतंकियों को सबक सिखाने की मांग की जा रही थी. पुलवामा आतंकी हमले के एक बाद 15 फरवरी 2019 को पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक हुई. इस मीटिंग में पाकिस्तान और आतंकियों को सबक सिखाने के लिए एयर स्ट्राइक पर विचार किया गया. पीएम मोदी ने एनएसए अजीत डोभाल को एक्शन का ब्लूप्रिंट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी. तय किया गया कि बालाकोट में वायु सेना के लड़ाकू विमान एयर स्ट्राइक करेंगे. सेना को सूचना मिली थी कि बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर चल रहे हैं.

ग्वालियर से लड़ाकू विमानों ने भरी थी उड़ान

बालाकोट एयर स्ट्राइक करने के लिए वायुसेना के साथ थल सेना और नेवी को भी अलर्ट पर रखा गया था. 25 फरवरी को ऑपरेशन में हिस्सा ले रहे जवानों के फोन बंद कर दिए गए और इन्हें ग्वालियर में तैनात किया गया. आगरा और बरेली आर्मी बेस को भी अलर्ट पर रखा गया था. 25-26 फरवरी की रात को वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने ग्वालियर आर्मी बेस से उड़ान भरी. 12 लड़ाकू विमान पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर बम बरसाना शुरू कर दिया. इस कार्रवाई में करीब 300 आतंकी मारे गए और उनके शिविर नष्ट कर दिए गए.

ये भी पढ़ें– क्या आपने देखा इस खूबसूरत रेलवे स्टेशन को, रेल मंत्री ने शेयर की तस्वीरें; आप भी देखें

पाकिस्तान को दिया बड़ा दर्द

पाकिस्तान ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक वाली जगह पर कई महीने तक किसी को भी नहीं जाने दिया. पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने धमकी दिया की वह भारत की कार्रवाई का जवाब देंगे. भारत ने अपने एयर स्पेस को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया. इस कार्रवाई के बाद डिप्लोमैटिक तरीके से अन्य मित्र देशों को भी जानकारी दी और कहा कि इसमें आतंकी ही मारे गए हैं. भारत को इस कार्रवाई का अमेरिका समेत कई देशों का साथ भी मिला. भारत ने इस तरह पाकिस्तान को आतंकी हमलों का करारा जवाब दिया और देशवासियों के गुस्से को शांत किया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top