All for Joomla All for Webmasters
फोटो

Nora Fatehi Airport Look: नागिन सी लहराते हुए एयरपोर्ट पहुंचीं नोरा, कभी झटके बाल तो कभी चलाया तीर ए नजर!

Nora Fatehi Photos: नोरा फतेही अक्सर जादू करती हैं. जी नहीं….टोने-टोटके वाला जादू नहीं बल्कि निगाहों और अदाओं का जादू. जिसकी चपेट में कोई आ जाए तो बस फिर वो मदहोश हुए बिना नहीं रहता.

सफेद लिबास में खूबसूरत लगीं नोरा

1/5

सफेद लिबास में खूबसूरत लगीं नोरा

नोरा फतेही एक बार फिर एयरपोर्ट पर दिखीं. सफेद लिबास में मानो संग ए मरमर सा हुस्न खिल उठा. उन्हें देखते ही यूं लगा मानो आसमान का चांद जमीं पर उतर आया हो. लहराते-बलखाते हसीना एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो देखने वाले एक टक उन्हें देखते ही रह गए.

बन-ठनकर पहुंची एयरपोर्ट

2/5

बन-ठनकर पहुंची एयरपोर्ट

गोरे गोरे मुखड़े पर काला-काला चश्मा लगाए नोरा ने स्टाइलिश लेदर बैग और प्वाइंटिड मैचिंग हील्स से अपना लुक कम्प्लीट किया. बेहद ही ग्लैमर्स लुक में हमेशा नजर आने वालीं नोरा ने इस बार भी मानो कयामत ही ढा दी.

देखते ही धड़क उठे लोगों के दिल

3/5

देखते ही धड़क उठे लोगों के दिल

नोरा फतेही के एयपोर्ट लुक्स हमेशा ही कमाल होते हैं और एक बार फिर हसीना ने ये बात सही साबित कर दी. नोरा व्हाइट ड्रेस में काफी खूबसूरत लगीं  पहले भी व्हाइट आउटफिट में नजर आ चुकी हैं और वाकई उनका ये कलेक्शन खूबसूरत है.

स्टाइल से चलाया जादू

4/5

स्टाइल से चलाया जादू

नोरा खूबसूरत तो हैं ही लेकिन उनका स्टाइल भी किसी से कम नहीं. हसीना घर से निकलती हैं तो बन ठन कर और हमेशा ही अपने शानदार लुक्स से वो दिल जीत लेती हैं. इस बार भी वही हुआ.

चलाया तीर ए नजर

5/5

चलाया तीर ए नजर

वहीं नोरा ने भी पैपराजी को बिल्कुल निराश नहीं किया. कभी जुल्फे लहराकर तो कभी तीर ए नजर चलाकर हसीना ने दिलों को खूब घायल किया और खलबली मचा दी. वो परी बनकर आईं और हुस्न के हजारों जलवे दिखाकर चुपचाप चली गईं.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top