All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Ant ग्रुप बेच सकती है अपनी हिस्सेदारी, एयरटेल और Paytm के बीच ये डील होने की उम्मीद

paytm

Ant-Paytm: चीन की दिग्गज फिनटेक कंपनी एंट ग्रुप (Ant Group) कंपनी पेटीएम (Paytm) से अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है.

Ant-Paytm: पेटीएम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक चीन की दिग्गज फिनटेक कंपनी एंट ग्रुप (Ant Group) कंपनी पेटीएम (Paytm) से अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि की एंट ग्रुप अपनी होल्डिंग के एक हिस्से को आवश्यक सीमा से नीचे बनाए रखने के लिए बेचने पर विचार कर रही है.

ये भी पढ़ें- Indian Oil का बड़ा दांव, सभी रिफाइनरी पर लगाएगी Green Hydrogen प्लांट, ₹2 लाख करोड़ करेगी निवेश

रिपोर्ट में क्या है?

रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर तक, एंट के पास वन 97 (One 97) का 24.86 फीसदी हिस्सा था, लेकिन फिर से खरीदने के बाद बकाया शेयरों की संख्या कम होने से इसकी हिस्सेदारी 25 फीसदी से अधिक हो गई. 13 फरवरी को बायबैक पूरा होने के बाद कंपनी के पास अपनी हिस्सेदारी में कटौती करने के लिए 90 दिनों का समय है. गौरतलब है कि दिसंबर में, वन 97 ने पेटीएम से 8.5 अरब रुपये (100 मिलियन डॉलर) के शेयर बायबैक की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें- Toll Tax : पानीपत-रोहतक नेशनल हाईवे पर टैक्स घटा, अप-डाउन में बचेगा अच्छा-खास पैसा, चेक करें नए रेट

पेटीएम का है ये प्लान

कुछ समय पहले अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड ने भी पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी भी बेच दी. बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच अलीबाबा ग्रुप भारत में निवेश वापस ले रहा है. एक तरफ जहां एंट ग्रुप अपने निवेश को खींचने का इरादा कर रही है वहीं, भारतीय दूरसंचार दिग्गज सुनील मित्तल (Sunil Mittal) कथित तौर पर पेटीएम के भुगतान बैंक के साथ अपने वित्तीय सेवा व्यवसाय को मिलाकर पेटीएम में हिस्सेदारी हासिल करना चाह रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मित्तल स्टॉक डील के जरिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payment Bank) का पेटीएम पेमेंट्स बैंक में विलय करना चाहते हैं और अन्य शेयरधारकों से पेटीएम के शेयर भी खरीदना चाहते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि एयरटेल और पेटीएम इस समय बातचीत में एक समझौते पर नहीं पहुंच सकते हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top