LIC Bima Ratna: एलआईसी में बीमा रत्न पॉलिसी में 5 लाख रुपये का निवेश करने पर मैच्योरिटी पर 50 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग्स लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. दरअसल, यह मूल रूप से गारंटीड बोनस वाली मनी बैक प्लान है.
नई दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी इंश्योरेंस कंपनी है. कंपनी की पॉलिसी लेने वाले लोगों में गरीब से लेकर अमीर तक सभी होते हैं. आज हम आपको एलआईसी की बीमा रत्न पॉलिसी (LIC Bima Ratna Policy) के बारे में बताएंगे. इसमें 5 लाख रुपये का निवेश करने पर मैच्योरिटी पर 50 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. इसमें निवेश करके निवेशक अपनी शुरुआती जमा राशि का 10 गुना तक हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – EPFO: ईपीएफओ में ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करना सही रहेगा या नहीं? पहले जान लें ये अहम बातें
यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग्स लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. दरअसल, यह मूल रूप से गारंटीड बोनस वाली मनी बैक प्लान है. इसमें मैच्योरिटी पर गारंटी बोनस दिया जाएगा. इस पॉलिसी की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि इसमें कम समय तक ही प्रीमियम देना होगा और आपको बोनस गारंटी के साथ मिलेगा.
कम से कम 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कराना अनिवार्य
इस पॉलिसी में कम से कम 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कराना अनिवार्य है. इस प्लान में निवेश के लिए न्यूनतम आयु 90 दिन और अधिकतम आयु 55 वर्ष है. निवेशक अपनी सुविधा के हिसाब से प्रीमियम की पेमेंट भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर कर सकता है. चूंकि यह गारंटीड बोनस वाली पॉलिसी है तो आप भी आसानी से हिसाब लगा सकते हैं कि मैच्योरिटी पर कितना बोनस मिलेगा.
ये भी पढ़ें – रेगुलर इनकम देने वाली स्कीम हो रही बंद, प्रधानमंत्री के नाम से चल रही थी सरकारी योजना, अब भी 32 दिन बाकी
पॉलिसी टर्म और प्रीमियम भुगतान
यह पॉलिसी 15 साल, 20 साल और 25 साल के टर्म में उपलब्ध है यानी आप इन तीनों में से कोई एक मैच्योरिटी वाली अवधि चुन सकते हैं. पॉलिसी टर्म के हिसाब से इसका प्रीमियम भी अलग-अलग वर्षों तक देना. यदि आप 15 साल का टर्म चुनते हैं तो आपको केवल 11 साल तक ही प्रीमियम भरना होगा. 20 साले वाले टर्म में 16 साल तक और 25 साल वाले टर्म में 21 साल तक प्रीमियम देना होगा.
LIC Bima Ratna की मुख्य बातें
>> एलआईसी बीमा रत्न में 90 दिनों से लेकर 55 सालों की आयु तक निवेश संभव
>> इसमें कम से कम 15 सालों के लिए न्यूनतम 5 लाख का सम एश्योर्ड लेना होता है.
>> 15 साल के लिए 5 लाख का सम एश्योर्ड लेने पर आपको 9,00,000 रुपये के करीब मिल सकते हैं
>> इसमें न्यूनतम 5 हजार रुपये मासिक प्रीमियम देना होता है. इस हिसाब से देखें तो रोजाना लगभग 166 रुपये बचाना होगा.