Train List 27 february 2023 –आज 49 ट्रेनों का रास्ता बदला गया है. जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ट हुआ है, उनमें बरौनी से नई दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या 2563, हावड़ा जंक्शन से जबलपुर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस भी शामिल है.
नई दिल्ली. होली का त्योहार आने वाला है और अपने घरों से दूर पैसे कमाने आए लाखों लोग परिवार के पास जाने की तैयारियों में लगे हैं. इस समय सबसे ज्यादा आपाधापी ट्रेनों में एक अदद सीट को लेकर है, लेकिन रेलवे ने इस जले पर और नमक छिड़क दिया और आज 400 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. सोमवार 27 फरवरी को 407 ट्रेनों को रद्द (Cancelled Train list 27 february 2023 ) किया गया है. रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में गोरखपुर से छपरा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस स्पेशल, चंडीगढ़ से अमृतसर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा से देहरादून के बीच चलने वाली कुम्भ एक्सप्रेस, उदयरपुर सिटी से कोलकाता के बीच चलने वाली एक्सप्रेस और नई दिल्ली से गया के बीच चलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं.
यूपी, बिहार, प. बंगाल में रेल यातायात ज्यादा प्रभावित हुआ है. पंजाब और नई दिल्ली आने-जाने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें भी आज नहीं चल रही हैं. भारतीय रेलवे के अनुसार आज 354 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया गया है. 53 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने आज 25 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया है. यही नहीं आज 49 ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है. बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. आज अगर आपको भी ट्रेन से कहीं जाना है, तो घर से निकलने से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें.
ऐसे चेक करें स्टेटस
भारतीय रेलवे से संबंधित लगभग हर जानकारी आज ऑनलाइन उपलब्ध है. कैंसिल, आंशिक रद्द और रूट डायवर्टिड ट्रेनों की जानकारी भी आप रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर पा सकते हैं. NTES App पर भी कैंसिल ट्रेनों की जानकारी मिल जाती है. किसी भी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाकर ली जा सकती है. भारतीय रेल की वेबसाइट से ट्रेन का स्टेटस जानने तरीका हम आपको बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें– Google पर भूलकर भी सर्च मत करना कस्टमर केयर नंबर, 1 मिनट में बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, ये रहा बेहतर तरीका
- ट्रेन का स्टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
- अब कैप्चा भरें.
- अब आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
- Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्शन मिलेगा.
- इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
- Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं.