All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक! जानें से पहले चेक कर लें लिस्ट, 31 में से 12 दिन है छुट्टी, बंद रहेगा कामकाज

इस महीने बैंक में कई छुट्टियां होने वाली हैं. ऐसे में अगर आपको कोई काम है तो छुट्टियों की इस लिस्ट को चेक करने के बाद ही बैंक जाएं, वरना बिना काम हुए ही वापस लौटना पड़ेगा.

दिल्ली. मार्च का महीना हर लिहाज से बेहद अहम माना जाता है. साल भर में हुए सभी खर्च का ब्यौरा या हिसाब-किताब 31 मार्च तक देना होता है. 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होता है. 1 मार्च से कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब पर होगा. मार्च के ही महीने में होली के साथ कई और त्यौहार भी हैं. जिसके चलते सरकारी से लेकर प्राइवेट क्षेत्र में कई अवकाश होने वाले हैं. बैंकों में भी इस महीने कई छुट्टियां होने वाली हैं. ऐसे में अगर आपको बैंक में कोई काम है तो छुट्टियों की इस लिस्ट को चेक करने के बाद ही जाएं, वरना बिना काम हुए ही वापस लौटना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! Online टेक्स्ट कंटेंट पढ़कर रोज 2 से 4 हजार की कमाई! घर बैठे लखपति बना रही ये ट्रिक

भारत में बैंक त्योहारों, अन्य राजपत्रित अवकाशों सहित कई मौकों पर बंद रहेंगे. बता दें कि इस साल मार्च के महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों, विदेशी बैंकों, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय बैंकों की शाखाएं आरबीआई द्वारा आधिकारिक तौर पर अधिसूचित छुट्टियों पर बंद रहेंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी आप बैंक संबंधित अपने काम आसानी से कर सकते हैं. ऑनलाइन सेवा का लाभ लेकर घर बैठे बैंक से जुड़े सभी कार्यों को निपटा सकते हैं. यह फैसिलिटी 24 घंटे चालू रहेगी.

मार्च में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
03 मार्च- चापचर कुट (आइजोल, मिजोरम)
05 मार्च- रविवार को बैंक बंद रहेंगे
07 मार्च- होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा (बेलापुर, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद – तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, रांची और श्रीनगर क्षेत्र)
08 मार्च- होली- धुलेटी/याओसंग दूसरा दिन (अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला,
09 मार्च- होली (पटना)
11 मार्च- दूसरा शनिवार
12 मार्च- रविवार को बैंक बंद रहेंगे
19 मार्च- रविवार को बैंक बंद रहेंगे
22 मार्च- गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/बिहार दिवस/साजिबु नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र (बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद – तेलंगाना, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, श्रीनगर)

ये भी पढ़ें- NPS Rule Change: आपका भी लगा है NPS में पैसा तो नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब पैसा निकालने के लिए करना होगा ये काम
25 मार्च- चौथा शनिवार
26 मार्च- रविवार को बैंक बंद रहेंगे
30 मार्च- श्री राम नवमी- (अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद – तेलंगाना, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, शिमला).

1 मार्च से बदल जाएंगे ये नियम
1 मार्च 2023 (Changes from 1st March) यानी कल से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब होगा. 1 मार्च से कई नए नियम लागू होंगे और इससे आपका मासिक बजट प्रभावित हो सकता है. मार्च के महीने में कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिनमें सोशल मीडिया, बैंक लोन, एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price), बैंक हॉलिडे आदि शामिल हैं. वहीं ट्रेन के टाइम टेबल में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इनको लेकर आपको अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. अगले महीने में 5 ऐसे बड़े बदलाव होने जा रहे हैं जिस पर अधिकांश लोगों का नजर रखना जरूरी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top