All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Upcoming IPO: 2 महीने बाद IPO की बहार, इन 9 कंपनियां के ऑफर में पैसा लगाने का मौका, देखें लिस्ट

Upcoming IPO: आने वाले 5-6 हफ्तों में 9 कंपनियां अपना आईपीओ (IPO) यानी कि इनीशियल पब्लिक ऑफर लेकर आ रही हैं. ये कंपनियां इन आईपीओ के जरिए 17000 करोड़ रुपए जुटाएंगी और यहां निवेशकों को पैसा कमाने का भरपूर मौका भी मिलेगा.

Upcoming IPO: शेयर बाजार में 2 महीने के ब्रेक के बाद अब कई कंपनियां अपने IPOs लेकर आने वाली हैं. यानी कि अब निवेशकों को इन कंपनियों के पब्लिक ऑफर में पैसा लगाने का मौका मिलने वाला है. आने वाले 5-6 हफ्तों में 9 कंपनियां अपना आईपीओ (IPO) यानी कि इनीशियल पब्लिक ऑफर लेकर आ रही हैं. ये कंपनियां इन आईपीओ के जरिए 17000 करोड़ रुपए जुटाएंगी और यहां निवेशकों को पैसा कमाने का भरपूर मौका भी मिलेगा. शेयर बाजार (Share Market) में इस साल का पहला आईपीओ 1 मार्च को खुल रहा है. इसके बाद अगले एक से डेढ़ महीने में अलग-अलग कंपनियां अपना पब्लिक ऑफर लेकर आएंगी. 

ये भी पढ़ें – Stocks to Buy Today: आज बाजार में पैसा बनाएंगे ये 20 शेयर, इंट्राडे के लिए तैयार कर लें स्‍ट्रैटजी

किन-किन कंपनियों के आने वाले हैं IPO

कंपनीपब्लिक इश्यू ऑफर (करोड़ में)
Divgi TorqTransfer Systems500
Mankind Pharma5000
Nexus Malls REIT4000
TVS Logistics4000
Signature Global 1000
Avalon Technologies850
Capillary Technologies850
Utkarsh Small Finance Bank 500
Cogent Systems 350

बीते 2 महीनों में क्यों नहीं खुला ऑफर?

बता दें कि इस साल की शुरुआत में निफ्टी 50 इंडेक्स में 3.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. ऐसे में कमजोर बाजार की दिशा को देखते हुए निवेशक और कंपनियां काफी सतर्क थीं. यही वजह है कि इस साल के शुरुआती 2 महीने में किसी कंपनी का पब्लिक ऑफर नहीं आया था. 

ये भी पढ़ें – Divgi Torqtransfer IPO: दिवगी टॉर्कट्रांसफर के आईपीओ के लिए प्राइसबैंड 560-590 रुपये तय, 1 मार्च से निवेश का मौका

बीते साल कैसा था प्रदर्शन?

प्राइम डाटाबेस के मुताबिक, पिछले 8 महीने में 33 कंपनियां  ने 49,300 करोड़ के IPO के रेगुलेटरी अप्प्रोवल्स  को लैप्स होने दिया. इसके अलावा 2022 में 40 कंपनी ने IPO के जरिए 59302 करोड़ की पूंजी जुटाई थी और 2021 में 63 कंपनी ने IPO के ज़रिए 1.19 लाख करोड़ की पूंजी जुटाई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top