All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली की सड़कों पर रात का खौफनाक मंजर, घूमते-टहलते नजर आए ‘भूत-प्रेत’!

पहले सिर्फ रंगों और पेंसिल से कलाकारी होती थी लेकिन अब ज़माना बदल गया है. कला को भी कम्प्यूटर के ज़रिये अलग-अलग रूप दिए जा रहे हैं. इसके ज़रिये बनाई गईं एक से बढ़कर एक तस्वीरें वायरल भी हो रही हैं. पहले प्रदूषण वाली और बर्फीली दिल्ली की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. इस बार कुछ अलग दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें– PAN-Aadhar Card Linking: आयकर विभाग ने जारी की सूचना, 31 मार्च तक करा लें लिंक; वर्ना कई तरह के लाभ से रह जाएंगे वंचित

आर्टिस्ट प्रतीक अरोड़ा ने अलग-अलग तस्वीरों के साथ एक ट्विटर थ्रेड साझा किया हैं. इसमें कुछ खौफनाक तस्वीरें हैं, जो देखने में असली लगती हैं और इस एल्बम को कहा गया है ओल्ड डेल्ही एट नाइट

ये भी पढ़ें– दक्षिण भारत के दर्शन को हो जाएं तैयार, तिरुपति से कन्याकुमारी तक घूमने का मौका, जानें किराया और बुकिंग डिटेल्स

इन तस्वीरों का कोई खास मकसद नहीं है, लेकिन ये कलाकारी देखकर आप इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.

ये भी पढ़ें– OPS: पुरानी पेंशन योजना पर क्या कदम उठाएगी सरकार? फटाफट जानें

अजीबोगरीब कलर्स का इस्तेमाल करके इन्हें कहीं धुंधला तो कहीं ब्राइट बनाया गया है और इसमें दिख रहे कैरेक्टर भी बिल्कुल अलग हैं.

ये भी पढ़ें– Punjab National Bank: इस बैंक ने द‍िया झटका, कल से लागू होगा नया न‍ियम; ग्राहकों को देना होगा ज्‍यादा पैसा

किसी तस्वीर में रात में किसी आत्मा की तरह घूमती हुई दुल्हन दिख रही है, जिसे इतना खूबसूरत बनाया गया है कि आप बस देखते रह जाएंगे.

वहीं एक ऐसी महिला भी दिख जाएगी, जो किसी प्रेतनी की तरह दिख रही है. हालांकि ये सड़कें पुरानी दिल्ली की हैं लेकिन यहां दिखने वाले लोग कुछ अजीब ही हैं.

अगर इन्हें भूत-प्रेत कहा जाए, तो गलत नहीं है. सड़कों पर आराम से घूम रहे भूत-प्रेतों को देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा.

कुछ तस्वीरों में लोगों की हड्डियां-पसलियां तक नज़र आ रही हैं लेकिन आस-पास के लोगों को उनकी खबर तक नहीं है. सोचिए ऐसा कोई जीव दिख जाए तो आपका क्या हाल होगा?

एक ही तस्वीर में ब्लैक एंड व्हाइट और कलर तस्वीर का भी इस्तेमाल करके इसे देखने वालों के लिए विजुअल ट्रीट बनाया गया है.

मानों ये तस्वीरें इंसानों की नहीं किसी भूतों की बस्ती की हैं, जिसका कलेक्शन पेश किया गया हो. मैनिक्विंस भी डिस्प्ले के लिए कम और डराने के लिए ज्यादा रखे हुए दिख रहे हैं.

पुराने ज़माने की पुरानी दिल्ली में दुकानें भी वैसी ही सजाई गई हैं और लोगों का पहनावा भी ऐसा ही है. हालांकि नाइट लाइफ में उनके बीच भूत-प्रेत भी मज़े से घूमते दिख रहे हैं. (Credit-Twitter/@ekpraet)


Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top