Airforce Agniveer Recruitment 2023: वायु सेना में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर आया है. भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु की नई भर्ती (Naukri News) का नोटिफिकेशन जारी किया है.
Airforce Agniveer Recruitment 2023: वायु सेना में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर आया है. भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु की नई भर्ती (Naukri News) का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके तहत उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. खास बात यह है कि पुरुष एवं महिला दोनों उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी यहां दी जा रही है.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार वायु सेना अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च रहेगी. इसके बाद लिखित परीक्षा की शुरुआत 20 मई से होगी. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन जमा करना होगा.
कौन कर सकता है आवेदन
मैथ, फिजिक्स एवं अंग्रेजी के साथ 12वीं में 50 फीसदी हासिल करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अथवा उम्मीदवार के पास तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए. वहीं अन्य विषयों के लिए किसी भी विषय से 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
कितनी होनी चाहिए उम्र
अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवार की जन्मतिथि 26 दिसंबर 2002 से 26 जून 2006 के बीच की होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें– होली से पहले इन ऑनलाइन वेबसाइट्स पर मिल रहा ताबड़तोड़ डिस्काउंट, हाथों हाथ बिक रहे प्रोडक्ट्स
शारीरिक योग्यता
भर्ती के लिए निर्धारित शारीरिक योग्यता के तहत पुरूष उम्मीदवारों की हाइट न्यूनतम 152.5 सेंटीमीटर एवं महिला उम्मीदवारों की हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा एवं मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. इसके अलावा भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए एवं अन्य जानकारी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.