All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

COVID-19: अमेरिका ने कर दिया कन्फर्म! चीन के वुहान लैब से ही पूरी दुनिया में फैला था कोरोना

Covid 19 Pandemic: कोव‍िड-19 महामारी (COVID-19) की उत्पत्ति चीन (China) की वुहान की एक प्रयोगशाला (Wuhan lab) से ही हुई थी. अमेर‍िका की ओर से इस पर कई खुफिया जानकारी भी साझा की हैं. अब इसकी पुष्‍ट‍ि अमेर‍िका की खुफ‍िया जांच एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने की है. एफबीआई के न‍िदेशक क्रिस्टोफर रे पुष्टि करते हुए कहा है क‍ि ब्यूरो ने आकलन किया है कि COVID-19 महामारी की उत्पत्ति चीन के वुहान (Wuhan) में एक प्रयोगशाला घटना से हुई है. इस बाबत FBI ने एक ट्वीट भी क‍िया है.

ये भी पढ़ें–  नेपाल में फिर गहराया सियासी संकट, ओली की पार्टी ने प्रचंड सरकार से वापस लिया समर्थन

अमेर‍िका. दुन‍िया में कोरोना ने भयंकर तबाही मचाई थी. इसकी उत्‍पत्‍त‍ि को लेकर शुरूआत से ही चीन सवालों के घेरों में खड़ा रहा है. इसको लेकर कई बार ठोस दावा भी क‍िया गया था क‍ि कोव‍िड-19 महामारी (COVID-19) की उत्पत्ति चीन (China) की वुहान की एक प्रयोगशाला (Wuhan lab) से ही हुई थी. अमेर‍िका की ओर से इस पर कई खुफिया जानकारी भी साझा की हैं. अब इसकी पुष्‍ट‍ि अमेर‍िका की खुफ‍िया जांच एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने की है.

एफबीआई के न‍िदेशक क्रिस्टोफर रे पुष्टि करते हुए कहा है क‍ि ब्यूरो ने आकलन किया है कि COVID-19 महामारी की उत्पत्ति चीन के वुहान (Wuhan) में एक प्रयोगशाला घटना से हुई है. इस बाबत FBI ने एक ट्वीट भी क‍िया है. इस बीच देखा जाए तो अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने भी अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की प्रबल संभावना जताई थी क‍ि कोविड-19 महामारी (Corona Pandemic) किसी प्रयोगशाला में हुई लीक का नतीजा हो सकती है.

ये भी पढ़ें–  इटली में अचानक समंदर के अंदर समा गई नाव, 12 बच्चों समेत 59 लोगों के मरने से मचा हाहाकार

अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल में प्रकाश‍ित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई थी और बताया था कि व्हाइट हाउस और अमेरिकी संसद के प्रमुख सदस्यों को सौंपी गई एक खुफिया रिपोर्ट (US Intelligence Agency) में यह संभावना जताई गई है.

रिपोर्ट में यह भी खुलासा क‍िया गया था क‍ि अमेर‍िकी ऊर्जा विभाग ने पहले इस वायरस की उत्पत्ति को लेकर किसी तरह को लेकर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था. हालांकि अब नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक एवरिल हैन्स के कार्यालय द्वारा 2021 के दस्तावेज़ के अपडेट में यह नई जानकारी दी गई है. वहीं अब खुफ‍िया जांच एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने भी इसकी पुष्‍ट‍ि कर दी है क‍ि कोरोना की उत्‍पत्‍त‍ि चीन की वुहान की एक लैब से ही हुई थी. इस लैब से न‍िकले वायरस ने ही दुन‍िया में तबाही मचाई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top