All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

होली पर रंगों से हो जाए स्किन एलर्जी, तुरंत अपनाएं 5 घरेलू नुस्खे, मिनटों में मिलेगा आराम

Holi Skin Care: कई लोगों की स्किन काफी नाजुक होती है और होली के गुलाल व कैमिकल वाले रंगों से त्‍वचा पर खुजली, जलन, एलर्जी की समस्‍या शुरू हो जाती है. यही नहीं, कई लोगों की स्किन इन रंगों की वजह से ड्राई और रफ भी हो जाती है. आपको बता रहे हैं कुछ घरेलू उपायों के बारे में, जिनकी मदद से स्किन एलर्जी को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं.

Holi Skin Care: होली (Holi 2023) यानी खूब सारी मस्‍ती और ढेर सारा गुलाल. वैसे तो होली का त्‍योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा, लेकिन लोगों में होली का खुमार अभी से देखा जा सकता है. लोग होली पार्टी अरेंज करने में लगे है या रंगों की खरीददारी कर रहे हैं. हालांकि बाजार में मिलने वाले रासायनिक रंगों की वजह से कई लोगों को अभी से ही होली में स्किन एलर्जी (Skin Allergy) का डर सता रहा है. रंगों की वजह से स्किन पर रैश, जलन, खुजली आदि की समस्‍याएं शुरू हो जाती हैं. लेकिन इस साल आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप अगर पहले से कुछ घरेलू उपायों (Home remedies) को जान लें, तो स्किन एलर्जी की समस्‍या को आसानी से दूर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें5 बेहतरीन फायदों के लिए करें फिटकरी-गुलाब जल का इस्तेमाल, कई स्किन प्रॉब्लम होंगी दूर, चेहरा दिखेगा ग्लोइंग और बेदाग

दही का करें इस्‍तेमाल- अगर आप स्किन को एलर्जी से बचाना चाहते हैं तो त्‍वचा पर दही का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. ये स्किन को नरिश करने के साथ साथ एलर्जी से बचाने में मदद करेगा. आप इसमें बेसन, पिसा दाल पाउडर भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. अगर स्किन पर जलन हो रहा हो तो आप होली खेलने के बाद पूरे शरीर पर दही लगाकर कुछ देर सूखने दें, फिर पानी से धो लें.

घी करें अप्‍लाई- अगर होली खेलने के दौरान आपकी स्किन पर किसी तरह की समस्‍या लगे या जलन महसूस हो तो आप तुरंत उस जगह को धो लें और त्‍वचा पर गाय का घी लगाकर मालिश कर लें. कुछ ही देर में स्किन की समस्‍या शांत हो जाएगी.

नारियल का तेल- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप होली खेलने से पहले त्वचा पर कोकोनट ऑयल लगा सकते हैं. इससे कैमिकल वाले रंगों का प्रभाव स्किन पर कम पड़ेगा और ये स्किन के पहली सतह पर एक लेयर बना देगी. इस तरह एलर्जी की संभावना भी कम होगी.

ये भी पढ़ेंHaldi Tilak : माथे पर लगाएं हल्दी का टीका, खुल जाएंगे भाग्य; मां लक्ष्मी होंगी मेहरबान

बेसन का इस्‍तेमाल- सबसे पहले पानी और बेसन का घोल बना लें और होली खेलने के बाद आप इसकी मदद से स्किन के रंगों को निकालें. इसके लिए आप पहले त्‍वचा को धो लें और फिर क्रीम की तरह इस घोल को पूरे बॉडी पर लगा लें.  आप एक कटोरी में 4 चम्‍मच बेसन, एक चम्‍मद हल्‍दी, पानी मिलाकर इसे बना सकते हैं. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इसमें नारियल या सरसों तेल भी मिलाकर लगा सकते हैं. ऐसा करने से रंग बिना नुकसान पहुंचाए आसानी से निकल जाएंगी.

एलोवेरा का इस्‍तेमाल- आप इस बार होली खेलने से पहले ही घर में एलोवेरा जेल खरीदकर रख लें. ये हर तरह की स्किन एलर्जी से हमें प्रोटेक्‍ट कर सकता है. एलोवेरा में एंटी एलर्जी, एंटी बैक्‍टीरियल गुण होते हैं जो स्किन को संक्रमण या रैश आदि से बचाते हैं. लेकिन अगर एलर्जी कंट्रोल में नहीं हो रही हो तो आप तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top