All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Five Day Working in Banks: बैंक ग्राहकों के ल‍िए बड़ी खबर, बदल जाएगा बैंक खुलने-बंद होने का समय; जान‍िए क्‍यों

bank

RBI: एलआईसी में साल 2022 में हुई शेयर बाजार में ल‍िस्‍ट‍िंग से पहले फाइव डे वीक कर दिया गया था. इसके बाद बैंक यूनियनों की तरफ से फाइव डे वीक की मांग तेज हो गई थी.

Indian Banks Association: अगर आप खुद बैंक कर्मचारी हैं या आपके पर‍िवार में कोई बैंक कर्मी है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, बैंक कर्मचार‍ियों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हो सकती है. इसके अनुसार बैंक एम्‍पलाई के ल‍िए जल्‍द फाइव डे वीक (five day week) की सुव‍िधा लागू हो सकती है. इसको लेकर इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉयीज के बीच सहमति बन गई है. लेक‍िन महीने में दो छुट्ट‍ियां बढ़ने से बैंक कर्म‍ियों के वर्क‍िंग ऑवर बढ़ा द‍िये जाएंगे.

ये भी पढ़ें– EPS 95 : रिटायर्ड कर्मचारी भी चुन सकते हैं हायर पेंशन का ऑप्‍शन, कहां और कैसे करें अप्‍लाई, क्‍या-क्‍या डॉक्‍यूमेंट लगेंगे

रोजाना 40 मिनट ज्यादा काम करना होगा
नए सहमत‍ि के अनुसार बैंक कर्मचार‍ियों को रोजाना 40 मिनट ज्यादा काम करना होगा. आपको बता दें अभी बैंकों में रव‍िवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शन‍िवार अवकाश रहता है. लेक‍िन अब आने वाले समय में बैंक प्रत्‍येक शन‍िवार और रव‍िवार बंद रहेंगे. इसको लेकर नई व्‍यवस्‍था जल्‍द शुरू हो सकती है. इस बारे में एसोसिएशन की तरफ से सहमति दे दी गई है. बैंक यूनियन की तरफ से लंबे समय से फाइव डे वर्क‍िंग करने की मांग की जा रही है.

एलआईसी में प‍िछले साल हुआ फाइव डे वीक
एलआईसी में साल 2022 में हुई शेयर बाजार में ल‍िस्‍ट‍िंग से पहले फाइव डे वीक कर दिया गया था. इसके बाद बैंक यूनियनों की तरफ से फाइव डे वीक की मांग तेज हो गई थी. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स के महासच‍िव एस नागराजन ने कहा कि सरकार को निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 के तहत सभी शनिवारों को अवकाश घोषित करना होगा.

ये भी पढ़ें– उल्टी गिनती शुरू, PAN कार्ड को लेकर अनदेखा किया फरमान तो बिगड़ सकता है आपका काम, जानें काम की बात

रिपोर्ट के अनुवसार कर्मचारियों को सुबह 9.45 बजे से शाम 5.30 बजे तक रोजाना 40 मिनट ज्यादा काम करने की जरूरत होगी. एक वर‍िष्‍ठ अध‍िकारी ने यह भी बताया क‍ि आईबीए की तरफ से इस प्रस्ताव पर सहमति जताई गई है. बैंक कर्मचार‍ियों का कहना है क‍ि ज्यादातर ग्राहक मोबाइल बैंक‍िंग, एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग सुव‍िधा का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन अभी भी कुछ ग्राहकों के साथ ऐसा है क‍ि वे ब्रांच जाना पसंद करते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top