All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

दिलीप जोशी को मिली धमकी, 25 हथियारबंद लोगों ने ‘जेठालाल’ के घर को घेरा! अलर्ट मोड पर मुंबई पुलिस

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah) में कॉमिक टाइमिंग और अदाकारी से लोगों को गुदगुदाने वाले जेठालाल यानी दिलीप जोशी को धमकी मिली है. एक अज्ञात शख्स ने पुलिस को कॉल कर बताया कि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को 25 हथियारबंद लोग घेर कर खड़े हैं.

मुंबई. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Oolatah Chasmah) में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी खतरे में हैं. एक अज्ञात शख्स नागपुर कंट्रोल रूम को कॉल कर दावा किया कि 25 हथियारबंद लोग दिलीप जोशी के घर को घेरे खड़े हैं. ये सुनते ही नागपुर पुलिस ने मुंबई पुलिस को अलर्ट किया. इस अज्ञात शख्स का कॉल 1 मार्च को आया था. इससे एक दिन पहले यानी 28 फरवरी को मुंबई पुलिस को खबर मिली थी कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र के घरों में बम की धमकी दी गई है. हालांकि छानबीन के बाद ऐसा कुछ नहीं निकला, लेकिन इन कलाकारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें– Sushmita Sen को 46 की उम्र में आया हार्ट अटैक, एक्‍ट्रेस ने सोशल मीड‍िया पर खुद बताया, ल‍िखा ‘इसल‍िए बता रही हूं ताक‍ि…

इंडिया टुडे की रिपोर्ट मुताबिक, 1 मार्च को नागपुर कंट्रोल रूम को कॉल कर पुलिस को बताया गया कि दिलीप जोशी के घर के बाहर हथियारों और बंदूकों के साथ 25 लोग घेरे खड़े हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम काटके बताया था. रिपोर्ट में दावा किया गया, “कॉल करने वाला वही शख्स था जिसने मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र (Dharmendra) के घरों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.”

मुंबई पुलिस औरन नागपुर पुलिस अलर्ट मोड पर

इसके बाद, नागपुर कंट्रोल रूम ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन को अलर्ट कर दिया और मामले की जांच की जा रही है. फोन करने वाले ने यह भी दावा किया कि उसने कुछ लोगों को बात करते हुए सुना कि ये 25 लोग कई गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मुंबई आए हैं. अबतक कि जांच में पता चला है कि यह नंबर कथित तौर पर एक लड़के का है जो नई दिल्ली में एक सिम कार्ड कंपनी में काम करता है.

ये भी पढ़ें– Malaika Arora Photos: सितारों-सा चमका ‘हुस्न की मल्लिका’ का बदन, काली साड़ी में खूब कमाल लगीं मलाइका

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर में भी बम होने की मिली थी खबर

रिपोर्ट में कहा गया है कि लड़के को नहीं पता था कि उसके नंबर का इस्तेमाल (स्पूफ) किया गया है. किसी ने एक खास ऐप का इस्तेमाल करके कॉल किया था. पुलिस असली कॉलर का पता लगाने में जुट गई है. ई-टाइम्स के मुताबिक नागपुर पुलिस द्वारा मुंबई पुलिस को सतर्क करने के बाद, पुलिस तुरंत अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के बंगलों पर पहुंची. हालांकि, तलाशी अभियान चलाया गया और कुछ भी नहीं मिला.

आतंकी हमले को अंजाम देने आए 25 लोग

इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कॉलर ने यह भी दावा किया कि आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए 25 हथियारबंद लोग भी मुंबई के दादर पहुंचे थे. यह भी बताया कि जुहू, विले-पार्ले और गामदेवी में पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है. इन एरिया में दो एक्टर्स का घर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top