All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

कहने को तो है बजट Earbud, डिज़ाइन और मज़ा प्रीमियम वाला, एक बार तो हर कोई मांग कर देखेगा…

Cheapest Earbuds: अगर आप कोई नया ईयरबड खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बाज़ार में कई ऑप्शन हैं. लेकिन कम बजट में अच्छा ईयरबड ढूंढना भी किसी मुश्किल से कम नहीं है. तो आइए आज हम आपकी तलाश को पूरी कर देते हैं….

ये भी पढ़ें– 7 मार्च को दस्तक देगा Honor Pad 8 टेबलैट, यूनीबॉडी डिजाइन के साथ आएगा डिवाइस, मिलेंगे 8 स्पीकर

Cheapest Earbuds: 2023 में कंपनियां एक से बढ़ कर एक TWS ईयरबड पेश कर रही है. इस नए  साल में वनप्लस, ओप्पो जैसी बड़ी ब्रांड ने दमदार Earbuds की पेशकश की है. हालांकि इनकी कीमत 5,000 रुपये की रेंज में है. लेकिन मार्केट में ऐसा ईयरबड भी है जो देखने में कहीं से भी बजट ईयरबड नहीं लगता है. इसकी कीमत में 2 हज़ार रुपये से कम है, और यकीनन लोग आपसे मांग कर ज़रूर देखेंगे कि आपके पास कौन सा ईयरबड है. यहां हम बात कर रहे हैं Noise VS102 Pro के बारे में. कंपनी ने इस ईयरबड की कीमत 1,799 रुपये रखी है.

Noise के हाल ही में लॉन्च किए गए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में डुअल-टोन और हल्का वज़न वाला डिज़ाइन है. Noise VS102 Pro IPX5 रेटिंग के साथ आता है जो ईयरबड्स को वॉटर रेसिस्टेंट बनाता है.

ये भी पढ़ें– सपना है या हकीकत! सिर्फ 649 रुपये में मिल रहा Realme का 5G Smartphone, दनादन हो रही बिक्री

नॉइज़ के किफायती ट्रू-वायरलेस ईयरबड्स एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन के साथ आते हैं जो बाहरी शोर को 25 डेसिबल तक कम करने का दावा करता है. ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 6 घंटे तक का बैटरी बैकअप देने का दावा करता है.

JBL ईयरबड का दाम दोगुना
दूसरी तरफ JBL की बात करें तो इसका Wave Beam ट्रू वायरलेस ईयरबड्स स्टिक फॉर्म फैक्टर में आते हैं, और जेबीएल डीप बास साउंड ईयरबड्स के साथ 8mm ड्राइवरों द्वारा संचालित होते हैं. वे 32 घंटे तक की बैटरी देने और 10 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे का प्लेबैक देने का भी दावा करते हैं. हालांकि कीमत देखी जाए तो ये नॉइस से दोगुने दाम में आते हैं. इसकी कीमत 4,999 रुपये है.

OnePlus ईयरबड की कीमत 10,000 रुपये
इसके अलावा वनप्लस बड्स प्रो 2R की बात करें तो ये 11mm डायनेमिक ड्राइवर के साथ आता है, और इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन भी है. ईयरबड्स में बाइनॉरल लो-लेटेंसी ब्लूटूथ ट्रांसमिशन के साथ ब्लूटूथ 5.3 है और ये IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं, जिसका मतलब है कि ये पानी और धूल के प्रतिरोधी हैं.

ये भी पढ़ें– धूम मचाने आ रहा है मोटोरोला का बजट फोन, 10 मार्च होगा लॉन्च, फीचर्स ऐसे कि सबकी हो जाएगी छुट्टी

ईयरबड्स में प्रेशर-सेंसिटिव कंट्रोल होते हैं, जो आपको वॉल्यूम एडजस्ट करने देते हैं. ये ईयरबड TWS चार्जिंग केस के साथ कुल 39 घंटे का बैटरी बैकअप देने का दावा करती है. इसकी कीमत 9,999 रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top