All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड नहीं हैं सगे भाई, दोनों को एक समझने की न करें भूल, हो जाएगा नुकसान, समझ लें फर्क

debit-card

Debit Card V/S Credit Card : डिजिटल बैंकिंग ने शॉपिंग, ट्रेवलिंग, डायनिंग से लेकर हर वो चीज आसान कर दी, जिसमें वित्तीय लेन-देन शामिल होता है. डेबिट और क्रेडिट कार्ड की वजह से डिजिटल बैंकिंग बहुत आसान हो गई है. बहुत से लोग डेबिट और क्रेडिट कार्ड को एक ही समझते हैं. जबकि ऐसा है नहीं.

नई दिल्‍ली. आजकल कार्ड (Card Payment) के जरिए वित्‍तीय लेनदेन बहुत ज्‍यादा होता है. कार्ड से ट्रांजेक्‍शन के आसान होने के कारण इसका प्रचलन बढ़ा है. इसीलिए बैंक ग्राहकों को डेबिट कार्ड (Debit Card) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) देते हैं. अब भी बहुत से लोग डेबिट और क्रेडिट कार्ड को एक समान ही समझते हैं. वे मानते हैं कि ये दोनों एक ही काम आते हैं. भले ही दिखने में ये दोनों एक जैसे ही नजर आते हों, लेकिन वास्‍तव में काम ये अलग-अलग ही करते हैं. डेबिट कार्ड से वो सारे काम नहीं लिए जा सकते जो क्रेडिट कार्ड से लिए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– गोल्ड और उसके आभूषण खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर! 1 अप्रैल से लागू होगा बड़ा बदलाव, चूके तो लगेगी तगड़ी चपत

डेबिट कार्ड पर मास्‍टरकार्ड, रुपे या फिर वीजा का लोगो लगा होता है. यह दो काम करता है. इससे ATM मशीन से पैसा निकाला जा सकता है ऑनलाइन पेमेंट और डेबिट कार्ड एक्‍सेप्‍ट करने वाले वाली जगहों पर पेमेंट की जा सकती है. इसमें ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की तरह ब्याज नहीं भरना होता है. इसका कारण यह है कि डेबिट कार्ड आपके सेविंग्स या करंट बैंक अकाउंट से लिंक्ड कार्ड है. आपने खाते में जमा पैसा का ही इस्‍तेमाल डेबिट कार्ड के माध्‍यम से करते हैं.

क्रेडिट कार्ड से मिलता है उधार
बैंक सभी ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा नहीं देता है. क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर तब भी शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट और अन्‍य खर्च तब भी किए जा सकते हैं, जब आपके खाते में पैसे नहीं होते हैं. इस पर ब्‍याज चुकाना होता है. इसे ऑनलाइन पेंमेट के साथ ही रुपे, मास्‍टर और वीजा कार्ड एक्‍सेप्‍ट करने वाली जगह पर भी यूज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– PAN Card Update: आधार की मदद से बदल सकते हैं पैन का एड्रेस, जानें ये आसान प्रोसेस

एटीएम से निकासी
क्रेडिट कार्ड से एटीएम से कैश निकालने पर निकासी फीस और ब्याज लगता है. जबकि डेबिट कार्ड से पैसे निकालने पर कोई फीस नहीं लगती है.
ब्याज
क्रेडिट कार्ड की पेमेंट चुकाने की समय सीमा होती है. निर्धारित अवधि तक पैसा वापस नहीं करने पर पेनाल्टी या ब्याज लग सकता है. जबकि डेबिट कार्ड पर आपको कोई इंटरेस्ट नहीं देना पड़ता है.

वार्षिक फीस
डेबिट कार्ड के लिए अधिकतर बैंक वार्षिक फीस नहीं वसूल नहीं करते हैं. लेकिन कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक वार्षिक फीस जरूर वसूल करते हैं.

सिक्योरिटी फीचर्स
डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों में ही सिक्योरिटी फीचर्स एक समान हैं. दोनों ही कार्ड्स से ऑनलाइन शॉपिंग करने या कुछ पेमेंट करने पर ओटीपी (OTP), एसएमएस नोटिफिकेशन (SMS) या PIN नंबर पूछा जाता है.

खर्च की सीमा
आम तौर पर, क्रेडिट कार्ड कंपनियां क्रेडिट की लिमिट तय करती हैं. और आप उस क्रेडिट लिमिट से ज्यादा राशि को नहीं ले सकते हैं. डेबिट कार्ड के मामले में, बैंक रोजाना के कैश विद्ड्रॉल लिमिट और पीओएस खर्च की सीमा को तय करते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top