Punjab News: मुख्यमंत्री मान ने कहा कि उनको पल-पल की जानकारी मिल रही है और वह राज्य में घट रही सभी घटनाओं पर सख्त नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि कितनी शर्म की बात है कि राज्य सरकार के विरुद्ध कोई मुद्दा न होने के कारण यह राजनीतिक पार्टियां निचले स्तर पर आ कर घटिया हथकंडे अपना रही हैं. भगवंत मान ने कहा कि राजनीतिक लाभ कमाने के लिए विपक्षी पार्टियां सांप्रदायिकता को तूल देकर आग के साथ खेल रही हैं.
ये भी पढ़ें– Adenovirus Alert: नए वायरस से हड़कंप! भारत में यहां 9 दिन में हो गई 36 बच्चों की मौत
चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जहां अजनाला थाने पर हुए हमले को लेकर विपक्षी दलों पर राजनीतिक रोटियां सेकने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष विभाजनकारी राजनीति करने पर तुला हुआ है और वह विरोधी पार्टियों का सांप्रदायिक भावनाएं भडक़ाने का सपना कभी पूरा नहीं होने देंगे. भगवंत मान ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार स्थिति पर नजदीक से नजर रख रही है और किसी को भी राज्य की अमन-शांति को भंग करने की इजाज़त नहीं दी जायेगी. उधर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मान से कहा कि भगवंत मान शेखी बघारना बंद करें और परिणाम दें.
ये भी पढ़ें– केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू का राहुल गांधी को जवाब, ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के लोग कर रहे भारत की छवि खराब
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि उनको पल-पल की जानकारी मिल रही है और वह राज्य में घट रही सभी घटनाओं पर सख्त नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि कितनी शर्म की बात है कि राज्य सरकार के विरुद्ध कोई मुद्दा न होने के कारण यह राजनीतिक पार्टियां निचले स्तर पर आ कर घटिया हथकंडे अपना रही हैं. भगवंत मान ने कहा कि राजनीतिक लाभ कमाने के लिए विपक्षी पार्टियां सांप्रदायिकता को तूल देकर आग के साथ खेल रही हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पार्टियों के नापाक मंसूबे कभी भी कामयाब नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब महान गुरूओं, संतों, पीरों और पैगंबरों की धरती है, जिन्होंने हमें भाईचारक सांझ, शांति और भाईचारे का मार्ग दिखाया है. भगवंत मान ने कहा कि पंजाबियों ने राज्य की तरक्की और खुशहाली के लिए हमेशा ही समाज में शांति और भाईचारक सांझ में विश्वास प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पंजाब सरकार राज्य में कड़ी मेहनत करके हासिल की अमन- शांति कायम रखने के लिए वचनबद्ध है. उन्होंने तीन करोड़ पंजाबियों को भरोसा दिलाया कि राज्य की शांति, तरक्की और खुशहाली पर किसी को भी बुरी आंख नहीं रखने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें– Weather Update: होली पर बारिश डाल सकती है रंग में भंग, IMD का इन 4 राज्यों में तूफानी मौसम का अलर्ट
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री को कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए उचित कदम उठाने की सलाह दी है. 23 फरवरी को हुई अजनाला की घटना का जिक्र करते हुए बाजवा ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ आज तक कोई मामला या प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि पंजाब में उग्रवाद चरम पर होने के दौरान भी इस तरह की बेशर्मी नहीं हुई थी.
ये भी पढ़ें– होली से पहले मिलावट पर सरकार का वार, बाजारों में लगेंगे मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन, फ्री में होगी जांच
पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ ट्वीट करने से पंजाब में कानून व्यवस्था नहीं सुधरेगी. लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुधारने के लिए सीएम को कार्रवाई करनी होगी. सिर्फ ट्वीट करने से समस्या खत्म नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के लोगों ने “आप” का असली चेहरा देख लिया है और राज्य में आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को वोट देने का मन बना लिया है.