हैदराबाद. तेलंगाना से फिर एक दर्दनाक घटना सामने आई है. हैदाराबाद (Hyderabad) में एक 18 वर्षीय छात्र को कथित तौर पर अचानक दिल का दौरा पड़ा (Heart Attack) और वह शुक्रवार को कॉलेज के गलियारे में गिर गया. तेलंगाना में 10 दिनों की अवधि में अचानक दिल का दौरा पड़ने का यह पांचवां मामला सामने आया. घटना हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें– सीनियर सिटीजंस के लिए इनकम टैक्स स्लैब, दरें और छूट: जानें पेंशन पर टैक्स की गणना कैसे होती है?
TOI के अनुसार हैदराबाद के पास CMR इंजीनियरिंग कॉलेज (Engineering College) के एक बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र को अचानक दिल का दौड़ा पड़ा. छात्र सचिन अपने एक दोस्त के साथ कॉलेज के गलियारे में टहलते समय अचानक फर्श पर गिर गया. सीसीटीवी फुटेज, जो अब वायरल हो गया है उस वीडियो में छात्र को गिरने से पहले लड़खड़ाते कदम उठाते देखा जा सकता है. गिरने के बाद उसके दोस्त उसे उठाने के लिए दौड़े. छात्र मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था. सचिन को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
पहले भी ऐसी ही हो चुकी है मौत
इससे पहले मंगलवार देर रात हैदराबाद के लालापेट इलाके के प्रोफेसर जयशंकर इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते समय 38 वर्षीय श्याम यादव की मौत हो गई थी. हालांकि उन्हें राजकीय गांधी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं 27 फरवरी को, निर्मल जिले के पारडी गांव में अपने रिश्तेदार की शादी में नाचते समय एक 19 साल के युवक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें– SBI-HDFC-ICICI-BoB ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, करते हैं UPI का इस्तेमाल तो जान लें ये बात!
सिर्फ चार दिन पहले, हैदराबाद में एक जिम में कसरत करते समय एक 24 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल जमीन पर गिर गया. फरवरी महीने का पहला ऐसा मामला 20 फरवरी को शहर के कालापत्थर इलाके से सामने आया था, जहां दूल्हे को हल्दी लगाते समय एक अधेड़ व्यक्ति अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई.