Weather Forecast Updates: दिल्ली में शनिवार को बादल छाए रहने और तेज हवाओं के चलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई और ये सामान्य से तीन डिग्री अधिक 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले दो दिनों में दिल्ली के आसपास अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विभाग मुताबिक शनिवार को दिन में 38 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली. साथ ही दक्षिण हरियाणा और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में शनिवार को बारिश हुई, इसलिए दिल्ली में बादल छाए रहे. हालांकि दिल्ली में बारिश नहीं हुई. मगर बादलों के छाए रहने और तेज हवाओं से दिन का तापमान थोड़ा कम हो गया.
ये भी पढ़ें– होली से पहले मिलावट पर सरकार का वार, बाजारों में लगेंगे मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन, फ्री में होगी जांच
नई दिल्ली. इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) गुजरात के ऊपर मौजूद है, जिसके उत्तर पश्चिम, पश्चिम और मध्य भारत के इलाकों को प्रभावित करने की संभावना है. उसके असर से 5 मार्च को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से छिटपुट बारिश (rainfall) और बर्फबारी (snowfall) होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक इसके साथ ही आज पश्चिम राजस्थान, 5 से 8 मार्च तक पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ में बारिश होने की उम्मीद है. जबकि 7 और 8 मार्च को पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है.
आईएमडी के मुताबिक 7 मार्च को पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तर मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बारिश और ओले पड़ने के साथ ही कई जगहों पर तूफान आने की भी संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवाएं (20-30 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है. आईएमडी ने झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. जबकि राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर मौसम के तूफानी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें– अब देश में H3N2 वायरस का आतंक! आईसीएमआर की चेतावनी, जानें इसके लक्षण और बचाव
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कई जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी देखी गई . राजस्थान में भी अलग-अलग जगहों पर हल्की बरसात हुई. जबकि कई जगहों पर तूफानी मौसम भी देखा गया. मौसम विभाग ने प्रायद्वीपीय भारत में खासकर तटीय कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में हीटवेव (heatwave) की संभावना जताई है. तटीय कर्नाटक को छोड़कर अगले 4-5 दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. जहां अधिकतम तापमान 5 मार्च से लगभग 2 डिग्री सेल्सियस गिरने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.