All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Bank of Baroda ने लाखों ग्राहकों को दिया होली गिफ्ट, होम लोन पर घटाया ब्याज दर – जानें ताजा रेट्स

bank-of-baroda

Bank of Baroda Home Loan Rate: बैंक होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस में भी पूरी तरह छूट दे रहा है. जबकि MSME लोन के प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी की छूट दे रहा है.

Bank of Baroda Home Loan Rate:पब्लिक सेक्टर में बैंक ऑफ बड़ौदा ने होली पर अपने लाखों ग्राहकों को शानदार गिफ्ट दिया है. सरकारी बैंक ने होम लोन (Home Loan) की ब्याज दरों में कटौती का एलान किया है. बैंक होम लोन पर ब्याज में घटाने का एलान ऐसी समय पर किया जब अन्य बैंक दरों में इजाफा कर रहे. क्योंकि RBI ने रेपो रेट में बढ़ोतरी जारी रखा है. हालांकि, बैंक ऑफ बड़ौदा का यह खास एलान तय तारीख के लिए ही है.

ये भी पढ़ेंSBI बेच रहा सस्ता सोना, बाजार से कम है भाव, करोड़ों ग्राहकों की हुई मौज, चेक करें भाव

BoB के लाखों ग्राहकों को होली गिफ्ट

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने रविवार यानी 5 मार्च को होम लोन और MSME लोन पर ब्याज में कटौती का ऐलान किया है. जारी बयान में बैंक ने बताया कि होम लोन की दर को 40 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.40% घटाकर 8.5% कर दिया गया है. वहीं  MSME लोन पर 8.4% की दर से ब्याज लेना शुरू करेगा. 

प्रोसेसिंग फीस पर भारी छूट

इसके अलावा बैंक होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस में भी पूरी तरह छूट दे रहा है. जबकि MSME लोन के प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी की छूट दे रहा है. BSE पर शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) का शेयर 5 फीसदी चढ़कर 172.95 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.

ये भी पढ़ेंPPF Scheme में लगा है पैसा तो आपकी भी लग गई लॉटरी, सरकार दे रही पूरे 42 लाख रुपये!

सबसे कम है ब्याज दर

जारी बयान के मुताबिक दोनों तरह के लोन पर घटाई गई दरें 5 मार्च, 2023 से लागू हो गई हैं. साथ ही यह भी बताया गया कि नई दरें 31 मार्च, 2023 तक ही लागू रहेंगी. बैंक ने दावा किया कि यह इंडस्ट्री में सबसे कम और सबसे प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें हैं. 

(भाषा इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top