All for Joomla All for Webmasters
वित्त

PM Modi Webinar: सरकार की तर्ज पर कॉरपोरेट जगत को भी निवेश बढ़ाना चाहिए : मोदी

PM Modi: पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने पूंजीगत व्यय के लिए प्रावधान को बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये कर दिया है जो अब तक का सर्वाधिक है. पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं देश के निजी क्षेत्र से आह्वान करता हूं कि सरकार के समान वह भी अपनी ओर से निवेश बढ़ाए जिससे देश को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके.’

ये भी पढ़ें– Indian Railway: रेलवे टिकट के साथ ही स्टेशन पर मुफ्त मिलती है ये चीज, बहुत ही कम लोगों को है जानकारी

Post Budget Webinar: प्रधानमंत्री मोदी ने देश के कॉरपोरेट घरानों से न‍िवेश बढ़ाने का आह्वान क‍िया है. उन्‍होंने कहा क‍ि कॉरपोरेट जगत को निवेश बढ़ाना चाहिए और बजट 2023-24 में दिए गए अवसरों का लाभ उठाना चाहिए. बजट पर दसवें वेबिनार को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सरकार ने पूंजीगत व्यय के लिए प्रावधान को बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये कर दिया है जो अब तक का सर्वाधिक है. पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं देश के निजी क्षेत्र से आह्वान करता हूं कि सरकार के समान वह भी अपनी ओर से निवेश बढ़ाए जिससे देश को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके.’कहानी अभी बाकी है

ये भी पढ़ें– Gold Price Today, 07 March 2023: ग्लोबल मार्केट में सर्राफा में कमजोरी, घरेलू बाजार में सोना-चांदी स्थिर से मजबूत | 22 Kt सोने के रेट?

टैक्‍स कलेक्‍शन में भी सुधार आया
पीएम मोदी ने कहा क‍ि देश में माल एवं सेवा कर (GST), आयकर और कॉरपोरेट कर में कमी की वजह से टैक्‍स का भार कम हुआ है. मोदी ने कहा कि इससे टैक्‍स कलेक्‍शन में भी सुधार आया है. 2013-14 में सकल कर राजस्व करीब 11 लाख करोड़ रुपये था जो 2023-24 में 200 प्रतिशत बढ़कर 33 लाख करोड़ रुपये हो गया. व्यक्तिगत आयकर रिटर्न (ITR) की संख्या भी 2013-14 के 3.5 करोड़ से बढ़कर 2020-21 में 6.5 करोड़ हो गई.

ये भी पढ़ें– UPI यूज करने वालों के ल‍िए जरूरी अपडेट, RBI गवर्नर ने दी यह बड़ी जानकारी

उन्होंने कहा, ‘टैक्‍स का भुगतान करना एक ऐसा कर्तव्य है, जो सीधे राष्ट्र निर्माण से जुड़ा है. टैक्‍स के आधार में वृद्धि इस बात का सबूत है कि लोगों का सरकार में भरोसा है और वे मानते हैं कि उनके द्वारा दिए गए कर को जनकल्याण के लिए खर्च किया जाता है.’ उन्होंने कहा कि रूपे और यूपीआई (UPI) किफायती और अत्यधिक सुरक्षित प्रौद्योगिकी होने के साथ ही व‍िश्‍व में हमारी पहचान भी है.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price Today: जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

नवाचार के लिए संभावनाओं को अपार बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपीआई को पूरी दुनिया के लिए वित्तीय समावेशन एवं सशक्तीकरण का साधन बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें इस दिशा में काम करना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top