प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सितम्बर, 2018 में की गई थी. इसमें देशवासियों को 5 लाख तक के फ्री इलाज की सुविधा दी जाती है.
देश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चलाई जाती है. इस स्कीम को ज्यादातर लोग आयुष्मान भारत योजना के नाम से जानते हैं. इस स्कीम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सितम्बर, 2018 में की गई थी. इसमें देशवासियों को 5 लाख तक के फ्री इलाज की सुविधा दी जाती है. इसमें 1350 बीमारियों के लिए मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है. इलाज के दौरान इसमें दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च को सरकार की ओर से वहन किया जाता है.
ये भी पढ़ें– पैन-आधार लिंक के अलावा 31 मार्च तक और क्या-क्या करना है? जान लें वरना पड़ सकता है पछताना!
आयुष्मान भारत योजना के तहत कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ मिलता है. इसमें भूमिहीन व्यक्ति, परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य, ग्रामीण क्षेत्र का व्यक्ति, अनुसूचित जाति या जनजाति के लोग, जिसके पास कच्चा मकान है, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग, निराश्रित, आदिवासी और ट्रांसजेंडर लोग शामिल हैं. जो लोग इस स्कीम के पात्र हैं, उनके लिए एक आयुष्मान कार्ड दिया जाता है, जिसके जरिए वे अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. लेकिन आप इस योजना के पात्र हैं या नहीं, ये कैसे पता चलेगा? यहां जानिए इसका प्रोसेस.
ऐसे पता चलेगी पात्रता
- सबसे पहले PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाएं. होमपेज पर ‘Am I Eligible’ का विकल्प देखें. ये आपको टॉप मेन्यू में ही दिख जाएगा. इसके पहले प्रश्नचिह्न (?) का निशान भी बना होता है, इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपके सामने लॉग इन पेज खुल जाएगा. इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. पास में लिखे कैप्चा कोड को डालकर ओटीपी जेनरेट करें.
- आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आएगा, उसे देखकर निर्धारित खाने में डाल दीजिए. मोबाइल OTP वेरिफाई करने के बाद आपको राज्य चुनना होगा. आप जिस राज्य में रहते हैं, उसे चुन लीजिए.
- राज्य चुनने के बाद आपको कैटेगरी चुननी होगी. आप उस कैटेगरी को चुनें जिसके जरिए आप अपना नाम चेक करना चाहते हैं. कुछ राज्य सिर्फ राशन कार्ड नंबर से चेक करने की सुविधा देते हैं, तो कुछ राज्य नाम या परिवार संख्या के हिसाब से लिस्ट देखने की सुविधा देते हैं. वहीं कुछ राज्यों में मोबाइल नंबर, राशन कार्ड और अपने नाम से सर्च करने के विकल्प मिलते हैं. आप अपने राज्य के दिए ऑप्शन में से किसी एक को चुनें.
- इसके बाद सर्च करने पर आपको ये पता चल जाएगा कि आप इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं या नहीं. अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में शामिल नहीं है तो सर्च रिजल्ट वाले बॉक्स में No Result Found लिखकर आ जाएगा.
- इसके अलावा दूसरा तरीका है कि आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र के जरिए सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराकर आयुष्मान भारत योजना के लिए अपनी पात्रता को जांच सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Income Tax Benefits On Home Loan: होम लोन लेने पर मिलता है आयकर लाभ, जिसके बारे में जानकारी है जरूरी
योजना का लाभ लेने के लिए करें रजिस्ट्रेशन
- अगर आप इस योजना के पात्र हैं तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र में जाना होगा और अपने सभी मूल दस्तावेजों की छाया प्रति/फोटोकॉपी जमा करानी होगी.
- इसके बाद जन सेवा केंद्र की ओर से उन छायाप्रति का असली दस्तावेजों से सत्यापन करना होगा. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा.
- रजिस्ट्रेशन के 10 से 15 दिनों के बाद आपको जन सेवा केन्द्र द्वारा गोल्डन कार्ड मिलेगा. इसके बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं.