All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

खुशखबरी! PM Kisan: लाभार्थी घर बैठे बदल सकते हैं बैंक खाता, आधार नंबर और नाम, अपनाएं यह तरीका

PM Kisan Yojana: बैंक अकाउंट, नाम, आधार संख्‍या आदि अगर गलत दर्ज है तो उसे ठीक करने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

नई दिल्ली. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत, लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 2,000 रुपये की तीन किस्तों में प्रति वर्ष 6000 रुपये की राशि जारी की जाती है. केंद्र सरकार ने योजना के तहत 13वीं किस्त जारी कर दी गई है. लेकिन कई किसान की जानकारियां जैसे बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर नाम आदि, सही न होने की वजह से भी पीएम किसान योजना का पैसा अटक गया है. इसके अलावा कई ऐसे भी किसान हैं जो नाम में परिवर्तन करना चाहते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो यह काम घर बैठे ऑनलाइन हो सकता है.

ये भी पढ़ेंग्रेटर नोएडा के 20000 होमबायर्स के लिए खुशखबरी, NCLT से जेपी इंफ्राटेक के अधिग्रहण को मिली मंजूरी

बैंक अकाउंट, नाम, आधार संख्‍या आदि अगर गलत दर्ज है तो उसे ठीक करने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह सेवा निशुल्‍क उपलब्‍ध है. नाम बदलने के लिए DBT एग्रीकल्चर बिहार वेबसाइट ने प्रोसेस बताया है कि कैसे आप अपना नाम एडिट कर सकते हैं.

इस तरह करें नाम अपडेट
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
यहां फॉर्मर कॉनर्र में चेंज बेनेफिशियरी नेम पर विकल्प पर जाना होगा.
अब आधार नंबर और अन्य जानकारी देनी होगी.
इसके बाद आधार डेटाबेस में सेव होने पर आपसे नाम बदलने के लिए पूछेगा.
अगर डेटाबेस में आधार सेव नहीं है तो आपको जिला कार्यालय से संपर्क करना चाहिए.
अगले स्टेप में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, किसान का नाम, मोबाइल नंबर, उप जिला, गांव और आधार संख्या दिखाई देगी.
अब आपसे केवाईसी के लिए पूछा जाएगा और केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा जाएगा.
यहां आप अपना नाम, जन्मतिथि और अन्य जानकारी आधार के मुताबिक अपडेट कर सकते हैं.
वहीं आगे की प्रक्रिया में आधार सिडिंग की जांच की जाएगी.
अगर आधार बैंक से लिंक नहीं है तो इसे लिंक कराने के लिए निर्देशि​त किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंIndian Railway: रेलवे टिकट के साथ ही स्टेशन पर मुफ्त मिलती है ये चीज, बहुत ही कम लोगों को है जानकारी

किस्त न आने पर यहां करें कॉल
दरअसल, इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13वीं किस्त जारी की, जिसमें लगभग 8 करोड़ से ज्यादा पात्र किसानों के बैंक खाते में 16 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा पैसे ट्रांसफर किए गए. इस बार जारी हुई 13वीं किस्त के लाभ से अगर आप वंचित रह चुके हैं, तो ऐसे में आप कुछ नंबर्स पर कॉल करके मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top