All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price: सस्ता हो गया सोना, चांदी के दाम में भी आई भारी गिरावट, ये है ताजा भाव

gold

Gold and Silver: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में 615 रुपये की गिरावट आई है. इस गिरावट के साथ ही सोने का दाम 55,095 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

ये भी पढ़ेंआधार कार्ड में बस 2 बार ही बदल सकते हैं नाम, जन्‍मतिथि और एड्रेस के मिलते हैं कितने मौके? नहीं जानते होंगे आप

Gold Price: होली के मौके पर सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही चांदी में भी काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. सोने के दाम में 600 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है तो वहीं चांदी के भाव में 2000 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही सोना और चांदी फिलहाल सस्ता हो गया है.

ये भी पढ़ें– Meta Layoffs: एक बार फिर चलेगी छंटनी की तलवार, हजारों कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, जाएगी नौकरी

सोने के भाव
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में 615 रुपये की गिरावट आई है. इस गिरावट के साथ ही सोने का दाम 55,095 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें-:इनकम टैक्‍स रिफंड के नाम पर ठगों ने फैलाया जाल, आप रहें बचकर, खाता खाली करने को आजमा रहे सदाबहार पैंतरा

चांदी के भाव
वहीं चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है. चांदी की कीमत अब 62 हजार रुपये प्रति किलो के करीब आ गई है. चांदी के दाम भी अपने हाई प्राइज से काफी नीचे आ गए हैं. चांदी की कीमत में 2,285 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही चांदी इतना लुढ़ककर 62,025 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

सोना-चांदी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 615 रुपये की गिरावट के साथ 55,095 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.’’. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,814 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 20.05 डॉलर प्रति औंस रह गया.

ये भी पढ़ें-:Tax Saving: टैक्स बचाने के लिए धांसू स्कीम, 500 रुपये से भी हो सकता है इंवेस्टमेंट, लोगों की बल्ले-बल्ले

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top