Holi 2023: आज (8 मार्च) रंगों वाली होली मनाई जा रही है. मान्यता है कि इस दिन सारे गिले-शिकवे दूर करके अपने दुश्मनों को भी माफ कर दिया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होली के दिन किए गए उपाय अचूक होते हैं और इसका जिंदगी में जल्दी प्रभाव भी पड़ता है.
Holi 2023: रंगों का त्योहार होली हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों (Festival) में से एक है. इस साल आज (8 मार्च) रंगों के साथ होली (Holi 2023) मनाई जा रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सारे गिले-शिकवे दूर कर दिए जाते हैं और अपने दुश्मन को भी माफ कर गले लगा लिया जाता है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, होली के दिन किए जाने वाले उपाय बेहद असरदार और अचूक होते हैं और इसका जल्दी प्रभाव भी पड़ता है. मथुरा निवासी ज्योतिष आचार्य चतुर नारायण व्यास के अनुसार, होली के दिन किए गए उपाय शुभ फलदाई होते हैं. कुछ उपाय ऐसे हैं, जिन्हें घर के अंदर किया जा सकता है. वहीं कुछ उपाय ऐसे हैं, जिन्हें घर के बाहर करना पड़ता है. आइए जानते हैं होली के दिन करने वाले उन उपायों के बारे में जिनसे आपकी हर समस्या का समाधान हो सकता है.
ये भी पढ़ें– Holika Dahan 2023: होलिका दहन की रात जरूर करें ये काम, बुरी नजर से मिलेगा छुटकारा
1. घर में सुख समृद्धि के लिए
घर में सुख-समृद्धि और परिवार में खुशियां लाने के लिए. घर का हर सदस्य घी में भीगी हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता होलिका दहन में चढ़ाएं और होली की 11 परिक्रमा करें.
2. धन हानि की समस्या के लिए
अगर आप धन हानि की समस्या से जूझ रहे हैं, तो होली के दिन मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और पूरे श्रद्धाभाव से उसके ऊपर दो मुखी दीपक जला कर मन ही मन धन हानि से बचाव की प्रार्थना करें. जब दीपक शांत हो जाए तो उसे होली की अग्नि में डाल दें. ऐसा करने से धन हानि की समस्या नहीं होगी.
3. अज्ञात भय के लिए
अज्ञात भय के लिए होलिका दहन वाले दिन एक सूखा नारियल, काले तिल और पीली सरसों लें. इसे 7 बार अपने सिर से उतारकर जलती होलीका में डाल दें अज्ञात भय समाप्त हो जाएगा.
ये भी पढ़ें– होली से पहले घर से निकालें ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज, कंगाली की आ जाएगी नौबत
4. शत्रुओं के लिए
अपने शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए 7 गोमती चक्र लें और श्रद्धा भाव से भगवान से प्रार्थना करें कि दुश्मन आपके किसी भी कार्य में बाधा उत्पन्न ना करें. भगवान से प्रार्थना करने के बाद गोमती चक्र होलिका दहन में डाल दें.
5. विवाह में देरी के लिए
अगर आपके विवाह में देरी हो रही है तो एक साबुत पान, एक साबुत सुपारी और हल्दी की गांठ किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर अर्पित करें. लौटते समय पीछे ना देखें. यह क्रिया अगले दिन भी करें इसके अलावा ये उपाय आप हर शुभ मुहूर्त पर कर सकते हैं लाभ मिलेगा.
6. हर मनोकामना होगी पूरी
आपकी हर मनोकामना पूरी हो इसके लिए होली के दिन से अगले 40 दिन तक बजरंग बाण का नियमित रूप से पाठ करें लाभकारी होगा.
7. अच्छे स्वास्थ के लिए
अच्छे स्वास्थ्य के लिए होलिका दहन के जलने वाले अंगार में पापड़ सेंक कर खाएं लाभ मिलेगा.