Bhai Dooj Muhurat 2023 : साल में दो बार भाई दूज का पर्व मानया जाता है. एक बार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को और दूसरी बार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी दीपावली के अगले दिन मनाया जाता है. इस त्योहार में भाई अपनी बहन के घर तिलक करवाने जाता है.
Bhai Dooj Muhurat 2023 : चैत्र माह के शुरु होते ही त्योहारों की भी शुरुआत हो गई है. प्रतिपदा को रंगों का पर्व होली बनाया गया वहीं उसके अगले दिन यानी 9 मार्च 2023 दिन गुरुवार को भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन हर बहन अपने भाई को पूरे विधि-विधान से तिलक करके उसकी लंबी उम्र की कामना करती है और भाई बदले में अपनी बहन की रक्षा का वादा करता है. भारतीय संस्कृति में हर रिश्ते को अत्यधिक महत्व दिया जाता है. भाई-बहन का ये पर्व साल में दो बार आता है. इस बार भाई दूज पर तिलक करने का शुभ मुहूर्त और सही तरीका बता रहे हैं दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्डया.
ये भी पढ़ें– Holi 2023: आज होली पर करें 7 अचूक उपाय, सभी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा, हर इच्छा होगी पूरी
भाई दूज का शुभ मुहूर्त (Bhai Dooj Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार भाई दूज का पर्व 8 मार्च 2023 को शाम 7:42 बजे से शुरु होकर अगले दिन 9 मार्च 2023 दिन गुरुवार को रात 8:54 बजे समाप्त होगा. ऐसे में बहनें अपने भाईयों को 9 मार्च को तिलक लगा पाएंगी.
इस दिन तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से 2 बजे तक रहेगा. दोपहर 12 बजकर 14 मिनट से 1 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. इसके साथ-साथ अमृत काल सुबह 11 बजकर 33 मिनट से दोपहर 1 बजकर 15 मिनट तक भी रहेगा. दोपहर 12 बजकर 38 मिनट से 2 बजकर 6 मिनट तक लाभ का चौघड़िया भी रहेगा.
ये भी पढ़ें– Holika Dahan 2023: होलिका दहन की रात जरूर करें ये काम, बुरी नजर से मिलेगा छुटकारा
इस तरह करें भाइयों को तिलक
भाई दूज के पर्व पर हर भाई अपनी बहन के घर जाकर तिलक करवाता है और बहनें अपने भाईयों को तिलक लगाती हैं. इस दौरान वे उनकी लंबी उम्र और सुखद भविष्य के लिए ईश्वर से कामना करती हैं. इसके बाद उन्हें भोजन करा कर उनकी आरती उतारती हैं. भाई भी अपनी बहन की रक्षा का वजन देते हुए पूजा की थाली में अपने सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा या कुछ उपहार रखते हैं. इस तरह इस पर्व को मनाया जाता है.