जानिये टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में महिलाओं के लिए कौन से स्ट्रीम हैं सबसे सही.
International Women’s Day 2023: महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं. महिलाओं के संघर्ष और हर क्षेत्र में पहचान बनाने के इस सफर के उत्साह को सेलीब्रेट करने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. University of Chicago Booth School of Business ने हाल ही में एक सर्वेक्षण किया था, जिसमें ये कहा कि महिला और पुरुषों की आय के बीच का गैप पहले से कम हुआ है.
ये भी पढ़ें– Paytm UPI Lite : अब और तेजी से होगा पेमेंट, एक्टिव करते ही मिलेगा 100 रुपये का Cashback
पिछले कुछ वर्षों में महिलाओं ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी अपनी जबरदस्त पकड़ बना ली है. टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में महिलाओं के लिए सबसे अच्छे जॉब कौन से हैं यहां हम आपको बता रहे हैं. विशेषज्ञों के अनुसार टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में महिलाओं के लिए ये सबसे अच्छा दौर है. जो भी महिला या लड़की इस क्षेत्र में जाना चाहती है, उसे इस फील्ड के लिए ग्रेजुएशन के समय से ही तैयार करना चाहिए.
Women’s Day 2023: टेक में महिलाओं के लिए बेस्ट जॉब
1. ओटोमेशन
2. एनेलेटिक्स
3. डिजिटल मार्केटिंग
4. मैनेजमेंट पोजिशन
5. साइबर सेक्योरिटी
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सभी पूर्वाग्रहों को तोड़ते हुए महिलाओं ने अपनी पकड़ बनाई है. खासतौर से इस सेक्टर के टॉप मेनेजमेंट पोजिशन पर अब ज्यादा से ज्यादा महिलाएं देखी जा रही हैं. हालांकि इसमें अभी और भी बहुत कुछ करना बाकी है.
क्या हैं चुनौतियां
इस क्षेत्र में मेंटरशिप की कमी और सोशली व प्रोफशनली सपोर्ट सिस्टम की खामियों के कारण महिलाओं को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. वर्क-लाइफ बैलेंस करते हुए महिलाएं हमेशा गिल्ट फील करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें– गाड़ी में बैठे, आंसू छिपाते सलमान खान… सतीश कौशिक की अंतिम विदाई में हुए भावुक, भाईजान का VIDEO VIRAL
सक्सेस मंत्र
निरंतर लगन और मजबूत बने रहना ही सफलता की कुंजी है. आप जो काम कर रही हैं, उसके बारे में स्पष्ट समझ रखें. छोटे और बड़े दोनों गोल्स पर नजर रखें.